नई दिल्ली। ऐसा समझा जाता है कि डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करने वाली Paytm 100 करोड़ डॉलर (6500 करोड़ रुपए) से अधिक की रकम जुटाने के लिए जापान की कंपनी SoftBank के साथ बातचीत कर रही है। यह बात ऐसे समय सामने आयी है जब साफ्टबैंक ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील की बिक्री की योजना बना रही है और अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर सकती है। स्नैपडील में साफ्टबैंक सबसे बड़ी शेयरधारक है। यह भी पढ़े: Paytm ने एप में जोड़ा नया फूड वॉलेट फीचर, अब आप कर पाएंगे ये सभी काम
सौदा होने पर Paytm की वैल्यू बढ़कर हो जाएगी 7 अरब डॉलर
सूत्रों के अनुसार अगर यह सौदा सफल होता है तो अलीबाबा समर्थित पेटीएम का मूल्य 7 अरब डॉलरसे अधिक हो जाएगा जो फिलहाल 5 अरब डॉलर है। इस बारे में संपर्क किये जाने पर पेटीएम और साफ्टबैंक ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। यह दिलचस्प है कि साफ्टबैंक अलीबाबा में शुरूआती निवेशक रह चुकी है। यह भी पढ़े: Paytm और MobiKwik जैसे डिजिटल वॉलेट्स में कर सकेंगे लेन-देन, UPI के जरिए इन्हें आपस में जोड़ेगा RBI
फ्रीचार्ज को खरीद सकती है पेटीएम
सूत्रों के मुताबिक साफ्टबैंक के साथ सौदे के तहत पेटीएम स्नैपडील की भुगतान कंपनी फ्रीचार्ज को खरीद सकती है। इस वित्त पोषण से पेटीएम अपनी भुगतान बैंक सेवा शुरू करने से पहले विस्तार कार्यक्रम में तेजी ला सकती है।