नई दिल्ली। आप भी मोबाइल रिचार्ज से लेकर दूसरे पेमेंट के लिए पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको फायदा पहुंचा सकती है। पेटीएम (Paytm) ने अपने क्रेडिट कार्ड पेटीएम फर्स्ट कार्ड पर एक खास आफर पेश किया है। आप इस कार्ड से महीने में चाहें जितने पेमेंट करें, आपको इसके बदले कैशबैक जरूर मिलेगा। यानि कि कंपनी ने कैशबैक पाने के लिए कोई कैपिंग तय नहीं की है। आप अनगिनत कैशबैक पा सकते हैं।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
बता दें कि पेटीएम फर्स्ट क्रेडिट कार्ड को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड स्वीकार करते हैं। इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में एक लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी। पेटीएम अब इस खास क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3 प्रतिशत का कैशबैक प्रदान कर रहा है। मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में चाहें जितने कैशबैक हासिल कर सकते हैं। ये कैशबैक स्टेटमेंट जनरेट होने के अगले वर्किंग डे पर क्रेडिट कार्ड अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
किस पेमेंट पर मिलेगा कैशबैक
बता दें कि Paytm Mall या फ्लाइट को छोड़कर पेटीएम ऐप या वेबसाइट के जरिए सभी ट्रांजैक्शन पर 3 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि करते हैं तो आपको 3 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। Paytm Mall पर इस कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा। फ्लाइट बुकिंग करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक कैशबैक मिलेगा।कैशबैक पाने के लिए कम से कम 50 रुपये का ट्रांजैक्शन करना होगा। किसी भी ई-वॉलेट लोड और फ्यूल स्पेंड पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा।