नई दिल्ली। बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद के देसी घी में मिलावट की खबरों को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की साजिश बताया है। उन्होंने दावा किया कि पतंजलि आयुर्वेद का प्रत्येक उत्पाद न केवल शुद्ध है बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी है। सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सभी विदेशी कंपनियां घबराई हुई हैं और इसलिए वो पतंजलि को बदनाम करने के लिए साजिश रच रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 4-5 सालों में पतंजलि दुनिया का सबसे बड़ा एफएमसीजी ब्रांड बन जाएगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि हिंदुस्तार यूनिलीवर का ग्रोथ रेट 4 से 5 फीसदी है, जबकि पतंजलि का ग्रोथ रेट 150 फीसदी होगा। उन्होंने कहा कि हमारा सामर्थ्य देखकर बड़ी कंपनियां अब साजिश रच रही हैं। आज तक जो भी इनके सामने खड़ा हुआ उसे या तो खत्म कर दिया गया या उसका बिजनेस खरीद लिया गया। पतंजलि घी का कारोबार 1000 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जो आने वाले दिन में और बढ़ेगा। यह देश का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है। उन्होंने कहा कि एक पैकेट लेकर उसमें वनस्पति घी मिलाकर उसका टेस्ट किया गया। लैब ने भी धोखा किया। खुले पैकेट से टेस्ट किया गया। हमनें उस लैब के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है और हम उसका लाइसेंस रद्द करने की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें
अब विदेशी बाजारों में भी बिकेंगे पतंजलि आयुर्वेद के उत्पाद, नए साल से शुरू होगा निर्यात
बाबा ने कहा कि पतंजलि को जो भी फायदा होता है उसे सामाजिक कार्यों पर खर्च किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाए जा रहे हैं कि पतंजलि घी विदेशी गायों के दूध से बनता है, जबकि सच्चाई यह है कि देश में 12 करोड़ से ज्यादा गाय हैं, जिसमें देसी नस्ल की गाय लगभग आठ करोड़ हैं। इन गायों से जो दूध मिलता है उससे 2000 टन घी बनाया जा सकता है, जबकि हम केवल 200 टन घी बना रहे हैं। इतना ही नहीं हमारे आटा नूडल्स में कीड़ा होने की बात कही गई। बाबा ने कहा कि क्या नूडल पकाने के बाद उसमें कीड़ा जिंदा रह सकता है। उसी दुकान से उसी बैच का नूडल हरियाणा सरकार और पतंजलि ने खुद टेस्ट किया, उसमें कोई खराबी नहीं निकली। ये सब हमें बदनाम करने की कोशिश है। बाबा ने बताया कि हमारा शहद 200 करोड़ का ब्रांड बन चुका है, इसलिए शहद को भी निगेटिव सैंपल दिया गया है। बाबा ने कहा कि पतंजलि के उत्पाद वैश्विक गुणवत्ता वाले हैं और यह निम्म मुनाफे पर बेचे जाते हैं।