नई दिल्ली। तेल-साबुन के कारोबार में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेदा अब टेलिकॉम सेक्टर में भी उतरने जा रही है, कंपनी ने इसके लिए रविवार को सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के साथ करार की घोषणा की है। रविवार को हुए कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने BSNL के साथ मिलकर स्वदेशी समृद्धि SIM कार्ड लॉन्च किया है। शुरुआत में सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों को ही यह कार्ड दिया जाएगा, इस कार्ड के तहत 144 रुपए के मासिक रीचार्ज पर फ्री वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी डेटा और 100 SMS फ्री दिए जाएंगे।
पूरी तरह लॉन्च किए जाने के बाद पतंजलि की तरफ से इस कार्ड के जरिए कंपनी के प्रोडक्ड्स की खरीदारी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा। 144 रुपए के रीचार्ज पर 2 जीडी डेटा के साथ कंपनी की तरफ से दुर्घटना और जीवन बीमा भी दिया जाएगा।
रविवार को बाबा रामदेव की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बीमा 2.5 लाख रुपए और जीवन बीमा 5 लाख रुपए का होगा। हालांकि इस बीमा के हकदार तभी होंगे जब दुर्घटना सड़क पर होगी। BSNL की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाकर इस कार्ड को खरीद सकते हैं।