Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पतंजलि, रिलायंस जियो शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड की लिस्‍ट में हुए शामिल, Google है नंबर वन

पतंजलि, रिलायंस जियो शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड की लिस्‍ट में हुए शामिल, Google है नंबर वन

योग गुरु रामदेव द्वारा प्रमोटेड पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड देश में शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड में से एक बनकर उभरी है। इस लिस्‍ट में रिलायंस जियो भी शामिल हैं।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 16, 2017 10:33 IST
पतंजलि, रिलायंस जियो शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड की लिस्‍ट में हुए शामिल, Google है नंबर वन
पतंजलि, रिलायंस जियो शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड की लिस्‍ट में हुए शामिल, Google है नंबर वन

नई दिल्‍ली। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा प्रमोटेड पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड देश में शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड में से एक बनकर उभरी है। इस लिस्‍ट में इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भी शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांड की लिस्‍ट में शामिल हैं। इस लिस्‍ट में गूगल पहले स्थान पर, जबकि माइक्रोसॉफ्ट और फेसबुक क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

ग्‍लोबल रिसर्च फर्म Ipsos (इपसोस) ने सर्वाधिक प्रभावी ब्रांड पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि घरेलू कंपनी पतंजलि और रिलायंस जियो क्रमश:  चौथे और नौंवे स्थान पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि पतंजलि और रिलायंस जियो ने प्रभावी तरीके से सूची में जगह बनाई है, क्योंकि ये दोनों कंपनियां पिछले साल के अध्ययन में शामिल नहीं थीं।

यह भी  पढ़ें:  बाबा रामदेव ने शुरू किया प्राइवेट सिक्‍योरिटी का बिजनेस, 40,000 करोड़ रुपए के बाजार पर है नजर

Ipsos के अध्ययन में 21 देशों में 100 से अधिक ब्रांडों का मूल्यांकन किया गया है। इसमें भारत में 100 ब्रांड के निर्धारण के लिए 1,000 भारतीयों से ऑनलाइन जानकारी ली गई। अध्ययन में 36,600 लोगों से बातचीत की गई। इस बारे में Ipsos के कार्यकारी निदेशक (पब्लिक अफेयर्स एंड लॉयल्टी) पी चक्रवर्ती ने कहा कि प्रभावशाली ब्रांड जीवन से बड़ा होता है। वे हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं। हम उनसे भावनात्मक रूप से जुड़े होते हैं और उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। वे प्रभावशाली होते हैं।

यह भी  पढ़ें: अब बैलों की मदद से बिजली बनाने की तैयारी में है बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि, बुल पावर पर डेढ़ साल से चल रहा है शोध

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) एकमात्र वित्‍तीय संस्थान है, जिसने लिस्‍ट में जगह बनाई है। बैंक चार पायदान ऊपर आते हुए पाचवें स्थान पर रहा।  ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट तीन स्थान खिसककर 10वें स्थान पर, जबकि अमेजन कुछ पायदन ऊपर उठकर छठे स्थान पर आ गई। सैमसंग तथा एयरटेल क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहीं।

यह भी  पढ़ें: Infosys के CEO विशाल सिक्‍का ने की स्‍वदेशी ड्राइवर लैस कार की सवारी, ग्रोथ के लिए कंपनी की ये है नई योजना

इस अध्‍ययन में सबसे बड़े, अधिक लोकप्रिय और बहुत अधिक खर्च करने वाले ब्रांडों को शामिल किया गया। अध्‍ययन में शामिल किए गए सभी ब्रांड्स ऐसे हैं जो दैनिक आधार पर ग्राहकों से जुड़े हुए हैं। इस लिस्‍ट में 11 से 20वें स्‍थान पर स्‍नैपडील, एप्‍पल, डिटोल, कैडबरी, सोनी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, गुडडे और अमूल शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement