Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पतंजलि की अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार पर नजर, 10 गुना बढ़ाएगी कारोबार

पतंजलि की अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार पर नजर, 10 गुना बढ़ाएगी कारोबार

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद की अपनी बिक्री में 10 गुना वृद्धि पर नजर है। कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रुपए था।

Manish Mishra
Published on: May 11, 2017 11:25 IST
पतंजलि की अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार पर नजर, 10 गुना बढ़ाएगी कारोबार- India TV Paisa
पतंजलि की अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपए के कारोबार पर नजर, 10 गुना बढ़ाएगी कारोबार

अहमदाबाद। बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद की अपनी बिक्री में 10 गुना वृद्धि पर नजर है। रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रुपए था। रामदेव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘पतंजलि का हमारा कारोबार पिछले वित्त वर्ष में 10,561 करोड़ रुपए रहा। अब हम अगले पांच साल में एक लाख करोड़ करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’

यह भी पढ़ें : अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

योग गुरु से उद्यमी बने रामदेव ने घोषणा की कि उनकी कंपनी अगले 20 से 25 साल में उतनी ही राशि (1 लाख करोड़ रुपए) विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए देगी। उन्होंने कहा, ‘भारत में काम करने वाली विदेशी कंपनियां परमार्थ कार्यों के लिए कुछ भी नहीं देतीं, जबकि हम अपने लाभ का 100 प्रतिशत समाज की बेहतरी के लिए देते हैं। हमने अगले 20 से 25 साल में शिक्षा समेत परमार्थ कार्यों के लिए एक लाख करोड़ रुपए देने का लक्ष्य रखा है।’

यह भी पढ़ें : RBI ने नोटबंदी से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक करने से किया इनकार, कहा देश के आर्थिक हितों को पहुंच सकता है नुकसान

पतंजलि आयुर्वेद के आंकड़ों पर एक नजर

पिछले फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में पतंजलि ने कुल 10 हजार 500 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसमें 940 करोड़ के टूथपेस्‍ट की बिक्री शामिल है। वहीं, लोकप्रिय हेयर ऑयल केशकांति से कुल 825 करोड़ रुपए की आय हुई है। इसके अलावा बाथ सॉप से 572 करोड़ रुपए, सरसों के तेल से 522 करोड़ रुपए, शहद से 322 करोड़ रुपए और देसी घी से कुल आय 1467 करोड़ रुपए की हुई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement