Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. संसदीय समिति ने श्रम मंत्रालय से कहा, प्राइवेट PF ट्रस्ट्स का विशेष ऑडिट किया जाए

संसदीय समिति ने श्रम मंत्रालय से कहा, प्राइवेट PF ट्रस्ट्स का विशेष ऑडिट किया जाए

संसद की एक समिति ने श्रम मंत्रालय से प्राइवेट PF ट्रस्‍ट्स का ऑडिट करने को कहा है। ऐसा पाया गया है कि ये ट्रस्‍ट्स अपने लाभ के लिए फंडों में निवेश करते हैं

Manish Mishra
Published : April 09, 2017 15:41 IST
संसदीय समिति ने श्रम मंत्रालय से कहा, प्राइवेट PF ट्रस्ट्स का विशेष ऑडिट किया जाए
संसदीय समिति ने श्रम मंत्रालय से कहा, प्राइवेट PF ट्रस्ट्स का विशेष ऑडिट किया जाए

नई दिल्ली संसद की एक समिति ने श्रम मंत्रालय से प्राइवेट PF ट्रस्‍ट्स की विशेष जांच या ऑडिट करने को कहा है। ऐसा पाया गया है कि ये ट्रस्ट अपने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की राशि अपनी कंपनियों में म्यूचुअल फंडों के जरिए निवेश कर रहे हैं।

EPFO द्वारा नियमित प्राइवेट ट्रस्ट PF खातों और सेवानिवृत्ति बचत का रख-रखाव करते हैं और उन्हें सरकार द्वारा मंजूर निवेश प्रारूप के तहत इस फंड का निवेश करना होता है।

यह भी पढ़ें :सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को दिया आदेश, 1 नवंबर से पहले वेतन समीक्षा को दें अंतिम रूप

ये ट्रस्ट छूट प्राप्त प्रतिष्ठान कहे जाते हैं क्योंकि वे अपने कर्मचारियों के योगदान को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास जमा नहीं करते। श्रम पर संसद की स्थायी समिति ने संसद में 7 अप्रैल को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि अपने कारोबार में निवेश अनुचित है और अपने हित में इसका उपयोग किया जा रहा है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि,

ऐसी कंपनियों की विशेष जांच या ऑडिट किए जाने की जरूरत है और EPFO को इस रास्ते निवेश पर अंकुश लगाने के लिए जल्दी कदम उठाने चाहिए और सुधारात्मक उपाय करने चाहिए।

रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि इन निजी EPF ट्रस्ट को जो छूट दी गई है, निश्चित अवधि के बाद उसकी समीक्षा होनी चाहिए ताकि EPFO इन कंपनियों की वास्तविक वित्तीय स्थिति से अवगत हो। इससे कर्मचारियों के हितों के संरक्षण में मदद मिलेगी।

संसदीय समिति के अनुसार, इन ट्रस्टों के डीमैट खातों की भी अनिवार्य जांच होनी चाहिए ताकि निवेश प्रारूप के साथ रिटर्न का सत्यापन हो सके।

यह भी पढ़ें :UIDAI ने गड़बडि़यों को लेकर आधार बनाने वाले 1,000 ऑपरेटरों पर की कार्रवाई, 20 के खिलाफ FIR दर्ज

रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 दिसंबर, 2016 तक इन ट्रस्टों के पास कुल फंड 2.57 लाख करोड़ रुपए था। इसमें 5,475 करोड़ रुपए बिना दावे वाली राशि शामिल है।

समिति ने योजना में उपयुक्त संशोधन करने को कहा है ताकि न केवल PF फंड के सालाना बही-खाते में उस कर्मचारी का नाम हो जिसकी राशि बिना दावे के पड़ी है बल्कि एक निश्चित समयसीमा के बाद राशि EPFO के पास स्थानांरित हो सके।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement