Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सालाना सड़क दुर्घटना में होती है डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत, मोटर वाहन संशोधन विधेयक जल्द हो पारित : कंज्यूमर वॉयस

सालाना सड़क दुर्घटना में होती है डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत, मोटर वाहन संशोधन विधेयक जल्द हो पारित : कंज्यूमर वॉयस

स्वयंसेवी संगठन कंज्यूमर वॉयस ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 को संसद में शीघ्र पारित करने की अपील की है।

Manish Mishra
Updated on: November 28, 2017 15:48 IST
सालाना सड़क दुर्घटना में होती है डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत, मोटर वाहन संशोधन विधेयक जल्द हो पारित- India TV Paisa
सालाना सड़क दुर्घटना में होती है डेढ़ लाख से अधिक लोगों की मौत, मोटर वाहन संशोधन विधेयक जल्द हो पारित

नई दिल्ली उपभोक्ताओं को जागरूक करने की दिशा में काम कर रहे स्वयंसेवी संगठन कंज्यूमर वॉयस ने देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 को संसद में शीघ्र पारित करने की अपील की है। कंज्यूमर वॉयस के मुख्य परिचालन अधिकारी अशीम सान्याल ने एक बयान में कहा कि हम हर साल सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1.5 लाख से अधिक लोग खो रहे हैं। इसे केंद्र के साथ ही राज्य के स्तर पर भी सिर्फ कठोर कानून बनाकर दूर किया जा सकता है।

कंज्यूमर वॉयस द्वारा कल आयोजित एक चर्चा में स्वास्थ्य सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ग्लोबल हेल्थ एडवोकेसी इनक्यूबेटर के भारत में प्रतिनिधि नलिन सिन्हा ने कहा कि देश में सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना 413 लोग मर रहे हैं और नीति बनाने वालों द्वारा यह मुद्दा अभी भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

इस अवसर पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में परामर्शदाता विरेंद्र राठौड़ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करने के लिए देश के सभी पुलिस थानों में दुर्घटना जांच दल बनाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देशों की तर्ज पर सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जांच करने के लिए सभी पुलिस थानों में दुर्घटना जांच इकाई बनायी जानी चाहिए।

कंज्यूमर वॉयस द्वारा संसद में प्रस्तावित मोटर वाहन विधेयक को शीघ्र पारित कराए जाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में राठौड़ ने कहा कि अमेरिका में सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच की जाती है जिसमें पुलिस की सिविल और तकनीकी टीम शामिल होती हैं। राठौड़ ने कहा कि लोकसभा द्वारा पारित मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2017 का मकसद देश में सड़क सुरक्षा को मजबूत करना है। इसे राज्य सभा द्वारा भी जल्द ही पारित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : विश्‍लेषण के बाद ट्विटर ने 45 अकाउंट किए बंद, डोनाल्‍ड ट्रंप और एंजेला मर्केल का कर रहे थे दुष्‍प्रचार

यह भी पढ़ें : सरकार ने अक्षय ऊर्जा उत्पादन बढ़ाने का पेश किया खाका, 2022 तक क्षमता 2 लाख मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement