Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पारले ने लॉन्च किया फ्रूटी फिज, 2018 तक आय दोगुना करने का लक्ष्य

पारले ने लॉन्च किया फ्रूटी फिज, 2018 तक आय दोगुना करने का लक्ष्य

पारले ने 2018 तक अपनी आय लगभग दोगुनी कर 5,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कोर्बोनेटेड सेगमेंट में प्रमुख फ्रूटी फिज पेश किया है।

Dharmender Chaudhary
Updated on: March 08, 2017 17:40 IST
पारले ने लॉन्च किया फ्रूटी फिज, 2018 तक आय दोगुना करने का लक्ष्य- India TV Paisa
पारले ने लॉन्च किया फ्रूटी फिज, 2018 तक आय दोगुना करने का लक्ष्य

मुंबई पारले एग्रो ने 2018 तक अपनी आय लगभग दोगुनी कर 5,000 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी ने कोर्बोनेटेड (स्पार्कलिंग) फल जूस सेगमेंट में अपना प्रमुख ब्रांड फ्रूटी फिज पेश किया है।

पारले एग्रो की संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारी नाडिया चौहान ने कहा, वर्ष 2005 में हमने एपी फिज के साथ कार्बोनेटेड फल जूस पेश किया था। हमने इसे विशिष्ट बाजार को ध्यान में रखकर पेश किया था लेकिन बाद में इस उत्पाद की स्वीकार्यता बढ़ती गई। उन्होंने कहा, जब हमने अपनी वृद्धि योजना को देखा, हमने इस पोर्टफोलियो के विस्तार का निर्णय किया और फ्रूटी फिज पेश किया जो कार्बोनेटेड आम का जूस है।

आय को दोगुना करने का लक्ष्य

  • हमारा मानना है कि यह 2018 के लिए 5000 करोड़ रुपए के आय के लक्ष्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
  • कुल 2,800 करोड़ रुपए की कंपनी पारले एग्रो का कार्बोनेटेड फल जूस सेगमेंट में दबदबा है।
  • फिलहाल इसका बाजार 700 करोड़ रुपए का है जिसमें कंपनी की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
  • यह बाजार 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement