Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पैनासोनिक ने लॉन्‍च किया फेस्टिव ऑफर, केवल 99 रुपए देकर ग्राहक खरीद सकेंगे अपना मनपसंद प्रोडक्‍ट

पैनासोनिक ने लॉन्‍च किया फेस्टिव ऑफर, केवल 99 रुपए देकर ग्राहक खरीद सकेंगे अपना मनपसंद प्रोडक्‍ट

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को साल के फेस्टिव ऑफर 'इंडिया का त्योहार, पैनासोनिक का उपहार' की घोषणा की है।

Abhishek Shrivastava
Published on: September 01, 2017 20:50 IST
पैनासोनिक ने लॉन्‍च किया फेस्टिव ऑफर, केवल 99 रुपए देकर ग्राहक खरीद सकेंगे अपना मनपसंद प्रोडक्‍ट- India TV Paisa
पैनासोनिक ने लॉन्‍च किया फेस्टिव ऑफर, केवल 99 रुपए देकर ग्राहक खरीद सकेंगे अपना मनपसंद प्रोडक्‍ट

नई दिल्‍ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने शुक्रवार को साल के फेस्टिव ऑफर ‘इंडिया का त्योहार, पैनासोनिक का उपहार’ की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहकों को पैनासोनिक के उत्पादों की व्यापक श्रृंखला पर आकर्षक ऑफर एवं फायदे प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

कंपनी ने बताया कि 99 सालों की विरासत और जापानी टेक्नोलॉजी के साथ इस ऑफर का मुख्य आकर्षण आसान फाइनेंस है, जो चुनिंदा उत्पादों पर केवल 99 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ शुरू होता है। यह ऑफर 1 सितंबर से 22 अक्टूबर 2017 तक लागू रहेगा। कंपनी ग्राहकों के लिए टीवी और होम अप्लायंस पर निश्चित उपहार, एक्सटेंडेड वॉरंटी तथा अतिरिक्त छूट भी प्रदान कर रही है।

एलईडी टीवी के चुनिंदा मॉडलों पर यूए7 साउंड सिस्टम के कॉम्बो ऑफर और ग्रूमिंग उत्पादों पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। साथ ही कंपनी ने हर वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन और रेफ्रिजरेटर की खरीद पर निश्चित उपहार पेश किए हैं। ’99 ऑन 99′ फाइनेंस ऑफर के साथ ग्राहक केवल 99 रुपए के डाउन पेमेंट में उत्पाद खरीद सकेंगे और बाकी की रकम 15 किस्‍तों में अदा कर सकेंगे।

पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीश शर्मा ने कहा कि हम पैनासोनिक के 100 साल पूरे करने की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे ग्राहकों को हर खरीद के साथ खुशी मिले और वो हमारी जापानी टेक्नोलॉजी एवं उत्पादों का सर्वाधिक फायदा उठा सकें। ये ऑफर हमें ग्राहकों से मजबूत संबंध स्थापित करने और त्योहारों की खुशी का हिस्सा बनने में मदद करेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement