Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जेटली ने कहा-पनामा में अवैध खाताधारकों की गायब हो सकती है रातों की नींद

जेटली ने कहा-पनामा में अवैध खाताधारकों की गायब हो सकती है रातों की नींद

अरूण जेटली ने कहा कि पनामा-पत्रावलियों में आए भारतीय नामों के मामलों की जांच के लिए गठित विभिन्न एजेंसियों का समूह प्रत्येक खाते का विश्लेषण कर रहा है।

Dharmender Chaudhary
Published on: April 08, 2016 8:51 IST
पनामा मामले में जेटली ने कहा, गायब हो जाएगी अवैध खाताधारकों की रातों की नींद- India TV Paisa
पनामा मामले में जेटली ने कहा, गायब हो जाएगी अवैध खाताधारकों की रातों की नींद

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि पनामा-पत्रावलियों में आए भारतीय नामों के मामलों की जांच के लिए गठित विभिन्न एजेंसियों का समूह प्रत्येक खाते का विश्लेषण कर रहा है। जिनके पास अवैध खाते है, उनकी रात की नींद गायब हो जाएगी। इन पत्रावलियों के आधार पर प्रकाशित रिपोर्टों में करीब 500 भारतीयों के नाम सामने आए हैं। जिन्होंने पनामा में विभिन्न इकाइयों में कथित रूप से धन लगा रखा है। इनमें कई चर्चित हस्तियां और उद्योगपति शामिल हैं। पनामा को टैक्स चोरों के लिए पनाह गाह माना जाता है।

इसलिए गायब होगी टैक्स चोरों की नींद

अरूण जेटली ने कहा, अब ये पनामा नाम सामने आए हैं। पिछले तीन दिनों में हमने एक समूह गठित किया। हम प्रत्येक खातों की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन वैध है और कौन अवैध। कड़ी चेतावनी देते हुए जेटली ने कहा, जिनके वैध खाते हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है लेकिन जिनके अवैध खाते हैं, उनकी रात की नींद गायब हो जाएगी। पनामा दस्तावेज में विदेशों में खाता रखे जाने की बात सामने आने के तुरंत बाद सरकार ने आरबीआई, आयकर विभाग, वित्तीय खुफिया इकाई तथा विदेशी कर एवं कर अनुसंधान के अधिकारियों का एक समूह गठित किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि खाते वैध हैं या अवैध। जेटली ने कहा, जिन लोगों ने अवैध रूप से खाते रखे हैं, हम उसका पता लगाने की कोशिश करेंगे और मुझे लगता है कि जल्दी ही सभी चीजें साफ हो जाएंगी।

कालाधन को लेकर सरकार सख्त

जेटली ने कहा कि लिशटेन्सटाइन सूची में खातों के खुलासे के बारे में कांग्रेस नीत सरकार ने कुछ नहीं किया, पर भाजपा सरकार ने मामले की जांच की, आकलन किया और सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की। वित्त मंत्री ने कहा, कर एकत्रित किये जा रहे हैं और आपराधिक कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि एचएसबीसी खातों में 628 नामों में से 500-525 लोगों का पता लगाया गया और आकलन आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा, करीब 150 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। घरेलू कालाधन के बारे में जेटली ने कहा कि लोग इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने 2.0 लाख रुपए से अधिक के किसी भी व्यय के लिए पैन के जिक्र को अनिवार्य कर दिया है। इसके कारण कालाधन घट रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement