नई दिल्ली। भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने वर्चुअल वार छेड़ दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के हैकर्स ग्रुप ने कहा है कि उन्होंने 7,000 से ज्यादा इंडियन वेबसाइट्स को हैक लिया है। वहीं, मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ‘D4RK 4NG31’ ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) की वेबसाइट को भी हैक कर लिया।
NGT की वेबसाइट खोलने पर पाकिस्तानी राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे रही थी। हैकर्स ने इस दौरान अपशब्दों से भरा एक पोस्ट भी वेबसाइट पर किया। यह साइबर अटैक सोमवार को करीब 7:15 पर हुआ। NGT के चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने कहा कि वह इस बारे में कभी कोर्इ टिप्पणी नहीं दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ऑटोमेशन से भारत में 69 फीसदी नौकरियों पर खतरा, विश्वबैंक की जारी रिपोर्ट में हुआ खुलासा
तस्वीरों में देखिए कैसे पाकिस्तान से पावरफुल है भारत
India Vs Pakistan
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
NGT की वेबसाइट पर हैकर्स ने छोड़ा यह संदेश
- NGT की वेबसाइट खोलने पर सबसे ऊपर एक मेसेज लिखा आ रहा है। मेसेज है, ‘Website Stamped BY D4RK 4NG31’।
- इसके बाद इसमें एक बच्चे की तस्वीर है। वेबसाइट पर एक हैशटैग #OpIndia लिखा हुआ भी दिखता है।
- वेबसाइट के होमपेज पर भारत को संबोधित करते हुए गालियां लिखी गई हैं।
- हैकर्स ने यह भी दावा किया है कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता (We are Unbeatable)।
- भारत के खिलाफ हैकर्स ने लिखा है, ‘कश्मीर के मासूम लोगों को मारकर इसे सेल्फ डिफेंस का नाम दे दिया गया। सीजफायर को तोड़कर उसे सर्जिकल स्ट्राइक कहा गया। अब साइबर वार झेलो।’
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बोले, नौसिखिए हैं हैकर्स
- साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स कहा है कि हैकर्स कोई एक्सपर्ट्स नहीं हैं बल्कि ‘स्क्रिप्ट किड्स’ हैं।
- ये हैकर्स खुद के कोड नहीं लिख सकते। वह केवल मौजूदा स्क्रिप्ट्स को यूज कर वेबसाइट्स को हैक करते हैं।
यह भी पढ़ें : RBI के रेपो रेट कटौती के बाद FD पर घटेगा ब्याज, कम होगा EMI का बोझ
पहले भी हैक कर चुके हैं इंडियन वेबसाइट्स
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान का यह ग्रुप पहले भी इंडियन वेबसाइट्स को हैक कर चुका है।
- इससे पहले टाटा मोटर्स, एडीएएमके और ताज महल की वेबसाइट्स को भी हैक किया जा चुका है।
- हैकर्स ने कहा है कि ‘अभी और भी वेबसाइट हैक होंगे।’