Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान को IMF मिलेगा 51 करोड़ डॉलर की सहायता

पाकिस्तान को IMF मिलेगा 51 करोड़ डॉलर की सहायता

पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से 51 करोड़ डॉलर मिलेगा जो तीन साल के 6.7 अरब डॉलर के सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: May 12, 2016 21:20 IST
पाकिस्तान को मिला IMF का सहारा, कर्ज में डूबे देश को मिलेगी 51 करोड़ डॉलर की मदद- India TV Paisa
पाकिस्तान को मिला IMF का सहारा, कर्ज में डूबे देश को मिलेगी 51 करोड़ डॉलर की मदद

नई दिल्ली: पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से 51 करोड़ डॉलर मिलेगा जो तीन साल के 6.7 अरब डॉलर के सहायता कार्यक्रम का हिस्सा है। साथ ही आईएमएफ ने नकदी संकट से जूझ रहे देश के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 4.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने पाकिस्तान के आर्थिक प्रदर्शन की समीक्षा की और कहा कि तीन साल के 7.7 अरब डॉलर के वित्तीय सहायता कार्यक्रम के तहत उसे 51 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें– अच्छे मानसून के साथ आठ फीसद की विकास दर पा सकता है भारत, किफायती अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य: दास

आईएमएफ के अधिकारियों की वित्त मंत्री इशाक डार, स्टेट बैंक आफ पाकिस्तान के गवर्नर अशरफ वाथरा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के बीच दुबई में दो मई से 11 मई के बीच बातचीत के बाद समझौते पर पहुंचा जा सका। समाचार पत्र डान की रिपोर्ट के अनुसार आईएमएफ के प्रबंधन तथा कार्यकारी बोर्ड की समीक्षा को मंजूरी के बाद सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी।

यह भी पढ़ें- भारत की वृद्धि दर बढ़ाने के लिए GST, श्रम और भूमि क्षेत्र में सुधार है बहुत जरूरी: IMF

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement