Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत के इस कदम से घबराया पाकिस्तान, वर्ल्ड बैंक से कहा- जल्दी से भारत के इस प्रॉजेक्ट्स को रोक दें

भारत के इस कदम से घबराया पाकिस्तान, वर्ल्ड बैंक से कहा- जल्दी से भारत के इस प्रॉजेक्ट्स को रोक दें

भारत के दो हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उसने वर्ल्ड बैंक से तुरंत इन प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने की मांग की है।

Ankit Tyagi
Updated on: January 21, 2017 15:32 IST
भारत के इस कदम से घबराया पाकिस्तान,  वर्ल्ड बैंक से कहा- जल्दी से भारत के इस प्रॉजेक्ट्स को रोक दें- India TV Paisa
भारत के इस कदम से घबराया पाकिस्तान, वर्ल्ड बैंक से कहा- जल्दी से भारत के इस प्रॉजेक्ट्स को रोक दें

नई दिल्ली। भारत के दो हाइड्रो प्रोजेक्ट्स को लेकर पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। उसने वर्ल्‍ड बैंक से तुरंत इन प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने की मांग की है। पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक पाकिस्तान की दो संसदीय कमिटियों ने मिलकर एक प्रस्ताव पास किया है। इस प्रस्ताव में भारत से कहा गया है कि वह तत्काल प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में किशनगंगा और रातले हाईड्रो पावर प्रॉजेक्ट्स को रोक दे। आपको बता दें कि ये दोनों पनबिजली प्रॉजेक्ट झेलम और चिनाब नदी पर तैयार हो रहे हैं।

वर्ल्ड बैंक से लगाई गुहार

  • पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के विदेशी मामलों और जल व ऊर्जा से जुड़ी समीतियों ने वर्ल्ड बैंक से कहा है कि वह सिंधु जल समझौते पर दोनों देशों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए एक कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन स्थापित करे।
  • समीतियों का कहना है कि सिंधु जल समझौते के तहत यह वर्ल्ड बैंक की जिम्मेदारी है कि वह बिना किसी देरी के अपनी भूमिका निभाए।
  • जो प्रस्ताव पास हुआ है, उसे सरकार और विपक्ष के सदस्यों ने एकराय से मंजूरी दी।

पाकिस्तान में पास हुआ नया प्रस्ताव

  • अखबार द डॉन के मुताबिक इस प्रस्ताव में लिखा है कि जब तक वर्ल्ड बैंक कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन स्थापित न कर देता, तब तक उसे भारत को राजी करना चाहिए कि वह मामला सुलझने तक रातले बांध पर निर्माण रोक दे।
  • गौरतलब है कि इन दोनों नदियों पर बांध के निर्माण की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी वक्त से तनातनी है।
  • पाकिस्तान की जलापूर्ति का बहुत बड़ा हिस्सा इन नदियों पर निर्भर है।
  • ऐसे में इन पर निर्माण काम जारी होने से वह टेंशन में है। शायद तभी वह वर्ल्ड बैंक पर भारत को रोकने के लिए दबाव बना रहा है।

तस्वीरों में देखिए घूमने के लिहाज से दुनिया के 10 सबसे सस्ते डेस्टिनेशन्स

10 cheapest destinations around the world

budapest  IndiaTV Paisa

tenerife,spain  IndiaTV Paisa

Bangkok,-Thailand  IndiaTV Paisa

Hanoi,Vietnam  IndiaTV Paisa

Cape-Twon,-South-Africa  IndiaTV Paisa

Faro,Portugal  IndiaTV Paisa

Auckland,-new-zeland  IndiaTV Paisa

Corfu,-Greece  IndiaTV Paisa

Sharm-el-sheikh,-egypt  IndiaTV Paisa

kaula-lampur  IndiaTV Paisa

एजाज चौधरी ने भारत पर लगाए आरोप

  • विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि अगर भारत समझौते का उल्लंघन करता है तो पाकिस्तान के सामने सभी विकल्प खुले हैं।
  • उन्होंने कहा, हम भारत को समझौते का उल्लंघन नहीं करने देंगे।
  • सचिव ने कहा कि पाकिस्तान अपने अधिकारों की हर कीमत पर रक्षा करेगा।
  • उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस मामले को जानबूझकर लटका रहा है, जबकि वह इसे जल्द से जल्द सुलझाना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement