Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान, आईएमएफ में सहायता पैकेज की समीक्षा को पूरा करने पर सहमति बनी

पाकिस्तान, आईएमएफ में सहायता पैकेज की समीक्षा को पूरा करने पर सहमति बनी

आईएमएफ ने वर्ष 2019 में एक ‘राहत पैकेज’ की घोषणा की थी जिसमें विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) के तहत सहायता प्रदान करने का वादा किया गया था। इस सुविधा की छठी समीक्षा अप्रैल से ही अधर में लटकी हुई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: November 22, 2021 21:35 IST
पाकिस्तान, आईएमएफ में सहायता पैकेज की समीक्षा को पूरा करने पर सहमति बनी- India TV Paisa
Photo:FILE

पाकिस्तान, आईएमएफ में सहायता पैकेज की समीक्षा को पूरा करने पर सहमति बनी

Highlights

  • नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के बीच छह अरब डॉलर के ऋण कार्यक्रम को सहमति बनी।
  • आईएमएफ ने ‘कठिन माहौल के बावजूद’ कार्यक्रम को लागू करने में देश की प्रगति को स्वीकार किया।
  • IMF ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में 4 फीसदी और वित्त वर्ष 2023 में 4.5 फईसदी तक पहुंच जाएगी।

इस्लामाबाद: नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के बीच छह अरब डॉलर के ऋण कार्यक्रम को बहाल करने के लिए सहायता पैकेज की छठी समीक्षा को पूरा करने को लेकर कर्मचारी स्तर पर सहमति बन गई है। आईएमएफ ने वर्ष 2019 में एक ‘राहत पैकेज’ की घोषणा की थी जिसमें विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) के तहत सहायता प्रदान करने का वादा किया गया था। इस सुविधा की छठी समीक्षा अप्रैल से ही अधर में लटकी हुई है। इससे निवेशकों के मन में संदेह पैदा हो रहा था। आईएमएफ ने सोमवार को एक बयान में घोषणा की कि कर्मचारी स्तर पर बनी सहमति को कार्यकारी बोर्ड द्वारा अनुमोदन मिलना जरूरी है। 

पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद अपने बयान में, आईएमएफ ने ‘कठिन माहौल के बावजूद’ कार्यक्रम को लागू करने में देश की प्रगति को स्वीकार किया। आईएमएफ ने धन शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण (एएमएल/सीएफटी) को रोकने की दिशा में पाकिस्तान की प्रगति को भी स्वीकार किया, लेकिन उसने कहा कि इसे मजबूत करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता थी। आईएमएफ ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष में चार प्रतिशत और वित्त वर्ष 2023 में 4.5 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी या इससे अधिक हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement