Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान ने रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाया

पाकिस्तान ने रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाया

पाकिस्तान सरकार ने देश का रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाकर 860 अरब रुपए कर दिया है। पिछले साल यह 776 अरब रुपए था।

Abhishek Shrivastava
Published on: June 04, 2016 13:01 IST
पाकिस्तान ने रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाया, पाक समूह ने किया भारतीय अधिकारियों पर साइबर हमला- India TV Paisa
पाकिस्तान ने रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाया, पाक समूह ने किया भारतीय अधिकारियों पर साइबर हमला

इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने देश का रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाकर 860 अरब रुपए कर दिया है। पिछले साल यह 776 अरब रुपए था। टेलीविजन पर प्रसारित बजट भाषण में वित्त मंत्री इशाक डार ने 2016-17 के बजट में विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसे उन्होंने वृद्धि उन्मुख बताया।

संसद में सालाना बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा, रक्षा बजट वित्त वर्ष 2016-17 में 11 फीसदी बढ़ाकर 860 अरब रुपए  किया जा रहा है। पिछले साल यह 776 अरब रुपए था। उन्होंने 2016-17 में 5.7 फीसदी जीडीपी वृद्धि का लक्ष्य रखा, जो निवर्तमान साल 4.7 फीसदी थी। डार ने कहा कि विकास बजट मद में 800 अरब रुपए का प्रावधान किया गया है, जो पिछले साल से 100 अरब डॉलर अधिक है।

भारतीय सरकारी अधिकारी बने साइबर हमले का शिकार

भारतीय सरकारी अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग का लालच देने वाले ईमेल भेजकर साइबर हमले का शिकार बनाने के पीछे एक पाकिस्तानी समूह के होने का अंदेशा है। सॉफ्टवेयर सुरक्षा देने वाली एक कंपनी फायरआई ने एक बयान में दावा किया कि 18 मई 2016 को एक समूह ने एक फर्जी न्यूज वेबसाइट पंजीकृत की और उससे भारतीय सरकारी अधिकारियों को फिशिंग ईमेल भेजे। इस मेल में भारत सरकार के सातवें वेतन आयोग की बात की गई थी, जो सरकारी अधिकारियों के बीच रुचि का विषय है। इसमें बताया गया है कि अधिकारियों को ईमेल फर्जी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट इन नाम की वेबसाइट से भेजा गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement