Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्‍तान में जुलाई-जनवरी के बीच FDI 27 प्रतिशत गिरा, चीन ने नए निवेश से हाथ पीछे खीचे

पाकिस्‍तान में जुलाई-जनवरी के बीच FDI 27 प्रतिशत गिरा, चीन ने नए निवेश से हाथ पीछे खीचे

पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में जुलाई से जनवरी के दौरान 1.145 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 23, 2021 17:40 IST
 Pakistan FDI down 27 per cent in first seven months
Photo:FILE PHOTO

 Pakistan FDI down 27 per cent in first seven months

इस्‍लामाबाद। चालू वित्‍त वर्ष (जुलाई से जून) के पहले सात महीनों के दौरान पाकिस्‍तान (Pakistan) के विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (Foreign direct investment) में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के पड़ोसी मित्र चीन से आने वाले निवेश में कमी आने की वजह से एफडीआई में यह गिरावट आई है। डॉन अखबार की एक रिपोर्ट में स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान (State Bank of Pakistan) के हवाले से कहा गया है कि चालू वित्‍त वर्ष के पहले सात माह के दौरान एफडीआई पिछले वित्‍त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 27 प्रतिशत कम रहा है। उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को ही भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजरते हुए श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

पाकिस्‍तान के केंद्रीय बैंक ने बताया कि वित्‍त वर्ष 2020-21 में जुलाई से जनवरी के दौरान 1.145 अरब डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश आया है। इससे पहले वित्‍त वर्ष 2019-20 के पहले सात माह के दौरान देश में 1.577 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। जनवरी के दौरान 19.27 करोड़ डॉलर का एफडीआई आया, जो एक साल पहले समान माह के 21.9 करोड़ डॉलर की तुलना में पूरा 12 प्रतिशत कम है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार प्राइवेट कंपनियों को बेचेगी ट्रेन टाइमिंग, DFC असेट मॉनेटाइजेशन से जुटाएगी पैसा

रिपोर्ट में कहा गया हे कि 7 माह के दौरान एफडीआई में आई इस गिरावट का मुख्‍य कारण चीन से आने वाले शुद्ध एफडीआई में कमी आना और नॉर्वे द्वारा शुद्ध पैसे की निकासी करना है। देश के आधार पर रिपोर्ट में बताया गया है कि चालू वित्‍त वर्ष के पहले सात माह में चीन से 40.28 करोड़ डॉलर का एफडीआई आया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में चीन से 50.26 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हुआ था।

सात माह के दौरान चीन से निवेश 70.72 करोड़ डॉलर रहा लेकिन चीन ने इस दौरान 30.44 करोड़ डॉलर की निकासी भी की, जिससे चीन से आने वाले शुद्ध एफडीआई 40.28 करोड़ डॉलर रहा। चीन के बाद नीदरलैंड और हांगकांग का स्‍थान है, जहां से क्रमश: 12.2 करोड़ और 10.5 करोड़ डॉलर का निवेश आया।  

चालू वित्‍त वर्ष के पहले सात माह में पाकिस्‍तान को यूके से एफडीआई 8.38 करोड़ डॉलर, अमेरिका से 7.35 करोड़ डॉलर और माल्‍टा से 6.06 करोड़ डॉलर का निवेश हासिल हुआ। पाकिस्‍तान के पावर सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा 47.58 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ है। पिछले साल इस सेक्‍टर में 37.3 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ था।

यह भी पढ़ें: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, बताया कब मिलेगी महंगे पेट्रोल-डीजल से राहत

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की Reliance ने किया बड़ा ऐलान, करने जा रही है ये बड़ा काम

यह भी पढ़ें: EPFO से जुड़ी हर समस्‍या का होगा अब फटाफट समाधान, इन Whatsapp नंबर पर करें तुरंत शिकायत

यह भी पढ़ें: पीएम सम्मान निधि से जुड़ी हर मुश्किल होगी दूर, जानिए क्या है नई समाधान योजना

यह भी पढ़ें: पेट्रोल की कीमत है 31.82 रुपये और डीजल की 33.46 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: FASTag मिलेगा एक मार्च तक फ्री में, जानिए कैसे हासिल कर सकते हैं आप

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement