Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सीमा पर तनाव के बावजूद भारत ने पाकिस्‍तान से किया 14 फीसदी ज्‍यादा आयात

सीमा पर तनाव के बावजूद भारत ने पाकिस्‍तान से किया 14 फीसदी ज्‍यादा आयात

सीमा पर तनाव और दोनों पड़ोसियों के बीच वाकयुद्ध के बावजूद भारत को पाकिस्तान का निर्यात बढ़ा है।

Manish Mishra
Published on: April 14, 2017 12:17 IST
सीमा पर तनाव के बावजूद भारत ने पाकिस्‍तान से किया 14 फीसदी ज्‍यादा आयात- India TV Paisa
सीमा पर तनाव के बावजूद भारत ने पाकिस्‍तान से किया 14 फीसदी ज्‍यादा आयात

इस्लामाबाद सीमा पर तनाव और दोनों पड़ोसियों के बीच वाकयुद्ध के बावजूद भारत को पाकिस्तान का निर्यात बढ़ा है। पाकिस्‍तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि 2016-17 के शुरुआती 8 महीनों में भारत को पाकिस्तान का निर्यात बढ़ा, जबकि आयात में 23 प्रतिशत की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : अब एक दिन में मिलेगा PAN और TAN नंबर, बिजनेस को आसान बनाने के लिए CBDT ने उठाया कदम

इस दौरान दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों द्वारा भारत पर हमलों, कश्मीर और सीमा पर तनाव से दोनों देशों के रिश्ते प्रभावित हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है – हालांकि, इनका द्विपक्षीय व्यापार रिश्तों पर मामूली असर ही दिखा है। व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में झुका हुआ है।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स विभाग ने लॉन्‍च किया Operation Clean Money-II, कालेधन की जांच के लिए 60,000 लोग रडार पर

जुलाई से फरवरी के दौरान पाकिस्तान का भारत को निर्यात 14 फीसदी बढ़कर 28.6 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। वहीं उसका भारत से आयात 23 प्रतिशत घटकर 95.83 करोड़ डॉलर पर आ गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 124.4 करोड़ डॉलर था। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के साथ बेहतर व्यापारिक रिश्तों की इच्छा जताने वालों को यहां आलोचना झेलनी पड़ती है। कुछ यही स्थिति सीमापार भी होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement