नई दिल्ली। देश के पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के जरिए होने वाले निवेश में अगस्त में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। अगस्त अंत तक यह 79,088 करोड़ रुपए रह गया। पी-नोट्स से होने वाले निवेश में जून से गिरावट जारी है, जबकि मई महीने में अप्रैल के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
पी-नोट्स को पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों द्वारा जारी किया जाता है। इसके जरिये ऐसे विदेशी निवेशक भारतीय पूंजी बाजार में निवेश करते हैं जो प्रत्यक्ष तौर पर भारतीय शेयर बाजार की नियामकीय बाध्यताएं पूरी किए बगैर यहां निवेश करना चाहते हैं।
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक घरेलू पूंजी बाजार में पी-नोट्स के जरिये होने वाला निवेश अगस्त अंत तक 79,088 करोड़ रुपए रह गया, जो जुलाई अंत तक 81,082 करोड़ रुपए रहा था।
घरेलू पूंजी बाजार में विदेशी निवेशक शेयर, बांड और डेरिवेटिव सौदों में निवेश करते हैं। जून अंत तक यह आंकड़ा 81,913 करोड़ रुपए था। वहीं मई अंत में यह 82,619 करोड़ रुपए रह गया, जो अप्रैल में 81,220 करोड़ रुपए था। अगस्त अंत तक इसके माध्यम से शेयर बाजार में 52,150 करोड़ रुपए, बांड बाजार में 26,259 करोड़ रुपए और डेरिवेटिव बाजार में 678 करोड़ रुपए निवेश किए गए।