नई दिल्ली। कम बजट वाली होटल सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनी ओयो रूम्स ने मंगलवार को भारत से बाहर विस्तार करने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही ओयो रूम्स ने विदेशी बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कंपनी ने मलेशिया में अपना ऑपरेशन शुरू किया है।
ओयो रूम्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी रितेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की योजना हमेशा से थी, लेकिन हम विदेशी बाजार में प्रवेश करने से पहले भारतीय बाजार में स्थिति मजबूत करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि ओयो का मॉडल बाजारों के लिए ज्यादा उपयुक्त है, जिनमें दक्षिण-पूर्व एशिया, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में बगैर ब्रांड वाले कम किराये वाले होटल की आपूर्ति में बड़ी हिस्सदारी है। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट का उपयोग करने वाली बड़ी आबादी जैसी विशेषताओं को देखते हुए मलेशिया हमारी पहली पसंद था।
भारत में कंपनी के नेटवर्क में 40,000 रूम्स हैं और इसकी पहुंच 160 शहरों तक है, जिनमें दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं। सॉफ्ट बैंक ग्रुप, ग्रीनओक्स कैपिटल, सेक्युआ कैपिटल और लाइटस्पीड इंडिया ने ओयो रूम्स ने निवेश किया है।