Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सार्वजनिक बैंकों को सरकार देगी 46,000 करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी, SBI को मिलेंगे 8800 करोड़ रुपए

सार्वजनिक बैंकों को सरकार देगी 46,000 करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी, SBI को मिलेंगे 8800 करोड़ रुपए

सार्वजनिक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बैंकों को इस महीने समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में सरकार से 46,101 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी मिलेगी। इन बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक तथा ओबीसी शामिल हैं।

Edited by: Manish Mishra
Updated on: March 09, 2018 12:40 IST
public sector banks- India TV Paisa
public sector banks

नई दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक बैंकों को इस महीने समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में सरकार से 46,101 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी मिलेगी। इन बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक तथा ओबीसी शामिल हैं। इन बैंकों ने सरकार से पूंजी प्राप्त करने के एवज में उसे तरजीही शेयर आवंटन करने के लिए प्रस्ताव पारित करने को लेकर इस महीने शेयरधारकों की बैठक बुलाई है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को सरकार से सबसे अधिक 8,800 करोड़ रुपए की पूंजी मिलेगी। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयरधारकों की बैठक 15 मार्च को होगी।

वहीं पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि बैंक के शेयरधारकों की आसाधारण बैठक 16 मार्च को बुलाई गई  है। बैंक ने 5,473 करोड़ रुपए मूल्य के तरजीही शेयर सरकार को आवंटित करने के बारे में निर्णय के लिये यह बैठक बुलाई है।

सरकार की तरफ से बैंक ऑफ बड़ौदा को 5,375 करोड़ रुपए, सेंट्रल बैंक को 4,835 करोड़ रुपए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 4,524 करोड़ रुपए, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स को 3,571 करोड़ रुपए, देना बैंक 3,045 करोड़ रुपए, सिंडिकेट बैंक 2,839 करोड़ रुपए तथा कॉरपोरेशन बैंक को 2,187 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी मिलेगी।

विजया बैंक ने शेयरधारकों की आसाधारण बैठक आज बुलाई है। बैंक ने 1,277 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर तरजीही आधार पर सरकार को आवंटित करने के बारे में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए यह बैठक बुलाई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement