Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 3.65 करोड़ तक पहुंची इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या

3.65 करोड़ तक पहुंची इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या

पिछले तीन साल के दौरान 76 लाख से अधिक नए लोगों ने इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करनी शुरू की है। व्यक्तिगत रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 3.65 करोड़ हो गई।

Abhishek Shrivastava
Published : October 26, 2016 21:49 IST
तीन साल में 76 लाख नए लोगों ने किया इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल, 3.65 करोड़ तक पहुंची संख्‍या
तीन साल में 76 लाख नए लोगों ने किया इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल, 3.65 करोड़ तक पहुंची संख्‍या

नई दिल्‍ली। पिछले तीन साल के दौरान 76 लाख से अधिक नए लोगों ने इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करनी शुरू की है। इसके साथ ही व्यक्तिगत तौर पर इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 3.65 करोड़ तक पहुंच गई है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी इनकम टैक्‍स रिटर्न आंकड़ों के मुताबिक आकलन वर्ष 2012-13 में जहां 2.89 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया, वहीं 2013-14 में यह संख्या बढ़कर 3.35 करोड़ और 2014-15 में 3.65 करोड़ तक पहुंच गई।

  • सीबीडीटी के मुताबिक 2014-15 आकलन वर्ष में 3.65 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया, जिनमें से 1.95 करोड़ ने अपनी वेतन आय शून्य बताई।
  • शेष 1.70 करोड़ ने अपनी कुल वेतन आय 9.79 लाख करोड़ रुपए दिखाई है।
  • आकलन वर्ष 2013-14 और आकलन वर्ष 2012-13 के दौरान व्यक्तिगत टैक्‍सपेयर्स ने अपनी संचयी आय क्रमश: 8.33 लाख करोड़ और 6.26 लाख करोड़ रुपए बताई।
  • आंकड़ों के मुताबिक आकलन वर्ष 2014-15 के दौरान दायर रिटर्न दर्शाती है कि ज्यादातर टैक्‍सपेयर्स यानी 35.39 लाख ने जो रिटर्न दाखिल किया है, उनका सालाना वेतन 5.50 से 9.50 लाख के दायरे में रहा है।
  • इसके अलावा 30.98 लाख टैक्‍सपेयर्स की आय 2.50 से 3.50 लाख रुपए और 54,921 टैक्‍सपेयर्स का वेतन 50 लाख से एक करोड़ रुपए सालाना के दायरे में रहा।
  • दस लोगों ऐसे हैं जिनका वेतन 50 से 100 करोड़ रुपए और केवल दो व्यक्ति हैं जिनका सालाना वेतन 100 करोड़ रुपए से अधिक रहा है।
  • मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि आयकर संबंधी आंकड़ों को जारी करने से सरकार की पारदर्शिता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता झलकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement