नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों को नीलामी के लिए रखा जाएगा। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री को प्राप्त हुए 2,700 से अधिक उपहारों की नीलामी की जाएगी और यह नीलामी 14 सितंबर से शुरू होगी।
पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले कुल 2,772 उपहारों को ऑनलाइन नीलाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन उपहारों के लिए न्यूनतम बोली 200 रुपए और अधिकतम बोली 2.5 लाख रुपए रखी गई है।
इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1800 से अधिक उपहारों को ऑनलाइन नीलामी के जरिये बेचा गया था। पटेल ने बताया कि जनवरी में 15 दिनों तक चली इस नीलामी में सभी उपहार नीलाम हो गए थे।
मंत्री ने बताया कि इस नीलामी से मिली धनराशि को केंद्र सरकार के स्वच्छ गंगा अभियान के तहत नमामि गंगे परियोजना को दान में दिया गया था।