नई दिल्ली। अप्रैल 2017 से जनवरी 2018 (10 महीने) के बीच भारत में 22,000 से अधिक वेबसाइट हैक की गई हैं। गुरुवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा साइबर फोरेंसिक पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान ये आंकड़े पेश किए गए।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में जिन मामलों पर चर्चा की गई, उनमें सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हैक भी शामिल है, जिसके तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए बैंकिंग मैसेजिंग 'स्विफ्ट' को हैकरों ने निशाना बना कर 17.1 करोड़ डॉलर उड़ा दिए थे।