लखनऊ। उत्तर प्रदेश में किसान ऋण माफी योजना के पहले चरण में कुल 7,371 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया गया। ऋण माफी योजना के तहत लाभ पाने वाले 11,700 किसान ऐसे भी हैं जिनका एक रुपए से लेकर 500 रुपए तक बकाया कर्ज माफ हुआ है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि ऋण माफी योजना के पहले चरण में 11 लाख 93 हजार लघु एवं सीमान्त किसानों का कर्ज माफ किया गया है। इनमें 4,814 किसानों को एक से 100 रुपए तक का लाभ मिला है। इसी तरह 100 से 500 रुपए तक का लाभ पाने वाले किसानों की तादाद 6,895 है।
यह भी पढ़ें : जनधन खाते: 3 साल में जीरे बैलेंस एकाउंट 77 फीसदी से घटकर 20 फीसदी बचे, अबतक 30 करोड़ खाते
बयान के मुताबिक 5,553 किसानों को 500 से एक हजार रुपए तक तथा 41 हजार 690 किसानों को एक हजार से 10 हजार रुपए तक का लाभ इस ऋण माफी योजना के तहत मिला है। इसके अलावा 11,27,890 किसानों को 10 हजार या उससे अधिक रुपए के कर्ज को लेकर राहत मिली है।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिस किसान ने अपने कर्ज का मूलधन वापस कर दिया है, उसके ब्याज की राशि को इस योजना के तहत माफ किया गया है। चाहे वह कितनी ही छोटी क्यों ना हो। ऐसा भ्रम फैलाया जा रहा है कि सरकार किसानों को ऋण माफी के नाम पर बहुत मामूली रकम दे रही है।
यह भी पढ़ें : एमएसडी ने भारत में उतारी स्किन कैंसर की दवा कीट्रूडा, 21 दिन के कोर्स के लिए खर्च करने होंगे 2.36 लाख रुपए
राज्य सरकार ने प्रदेश के करीब 83 लाख लघु एवं सीमान्त किसानों के एक लाख रुपए तक के कर्ज माफ करने की 32,000 करोड़ रुपए की कृषि ऋण माफी योजना की घोषणा की है।