Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पाकिस्तान में फर्जी खातों से हुई 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी, गरीबों के नाम पर खोले गए थे बैंक एकाउंट

पाकिस्तान में फर्जी खातों से हुई 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक की हेराफेरी, गरीबों के नाम पर खोले गए थे बैंक एकाउंट

पाकिस्तान में गरीब लोगों के नाम पर खोले गए फर्जी बैंक खातों से 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक काले धन की हेरा-फेरी की गई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : October 23, 2018 18:52 IST
pakistan currency
Photo:PAKISTAN CURRENCY

pakistan currency

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गरीब लोगों के नाम पर खोले गए फर्जी बैंक खातों से 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक काले धन की हेरा-फेरी की गई। मीडिया की एक रिपोर्ट  के अनुसार पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित संयुक्त जांच दल की ताजा रिपोर्ट  में यह जानकारी दी गई है। 

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, इस जांच दल ने शीर्ष अदालत को सोमवार को अपनी दूसरी रिपोर्ट सौंपी। जांच दल ने कहा कि फर्जी आधार पर खोले गए बैंक खातों से शुरू हुए इस जटिल घोटाले में 100 अरब रुपए से अधिक की काली कमाई को सफेद किया गया है। अधिकांश मामलों में बैंक अधिकारियों से सांग-गांठ कर गरीब लोगों के नाम से बैंक खाते खोले गए और उनके जरिये भारी लेन-देन किए गए। संयुक्त जांच दल सितंबर से जांच का काम कर रहा है। 

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) संदिग्ध खातों के जरिये धन की हेरा-फेरी के संबंध में 32 लोगों की जांच कर रही है। इन लोगों में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तलपुर भी शामिल हैं। जरदारी के एक करीबी सहयोगी हुसैन लावाई को जुलाई में गिरफ्तार किया जा चुका है। जरदारी के एक अन्य पूर्व सहयोगी और उसके बेटे को अगस्त में गिरफ्तार किया गया। 

अब तक हुई जांच से पता चला है कि 2013, 2014 और 2015 में कुछ निजी बैंकों में कई बेनामी खाते खोले गए, जिनके जरिये अरबों रुपए का लेन-देन किया गया। एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, ये काला धन हैं, जिन्हें घूस और कमीशन आदि के जरिये जमा किया गया। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement