नई दिल्ली। क्या आप मान सकते हैं कि अपनी खानपान की आदत से जुड़ा एक ट्वीट कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की भारी उछाल ला सकता है। जी हां, मशहूर सेलिब्रिटी होस्ट ओपरा विंफ्री के साथ ऐसा ही हुआ है। ओपरा ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि उन्होंने वेट वॉचर्स हैल्थी ईटींग प्रोग्राम को फॉलो कर करीब 12 किलो वजन कम कर लिया है। इसमें वह रोज केवल एक ब्रैड खाती थीं। ओपरा इस ट्वीट के बाद डाइट कंपनी के यूएस शेयरों में 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी के साथ 1.25 करोड़ डॉलर की उछाल देखी गई।
यह भी पढ़ें- फेसबुक का मुनाफा Q4 में रहा जोरदार, गूगल से है करीबी मुकाबला
क्या था इस ट्वीट में खास
मंगलवार 26 जनवरी को विंफ्री ने एक ट्वीट किया। इस 66 कैरेक्टर के ट्वीट से पहले #ComeJoinMe और वेट वॉचर्स की वेबसाइट पोस्ट की गई थी। डाइट कंपनी के स्टॉक 11.35 डॉलर प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। ये 13.29 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुआ। विंफ्री का कहना है कि उनके पास कंपनी के 64 लाख शेयर्स है जो कि लगभग कुल स्टॉक्स के 10 फीसदी है। इसके बाद वो अक्टूबर 2015 में कंपनी की बोर्ड मेंबर बन गई थी। हाल ही में शेयर्स में आई तेजी 12.5 मिलियन डॉलर के करीब है। विंफ्री के एक ट्वीट से प्रति घंटा 3 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की कमाई हुई।
यह भी पढ़ें- देश के 20 शहरों की लिस्ट आज होगी जारी, पता चलेगा किसको सबसे पहले बनाया जाएगा स्मार्ट
सेहत के नाम पर पहले भी छलांग मार चुके हैं शेयर
ट्वीट में एक वीडियो विज्ञापन भी पोस्ट की गई है जिसेमं विंफ्री ने लिखा है ‘लव्स ब्रैड’ ‘जस्ट मैनेजिस इट’ । विंफ्री का कहना है कि मैं मना नहीं कर सकती कि मैं रोज ब्रैड नहीं खाती थी। मैंने 12 किलो वजन घटाया है और मैं हर रोज ब्रैड खाती हूं। इस डाइट कंपनी का जिस पर पहले 2 बिलियन डॉलर का कर्ज था, उसने पिछले साल अक्टूबर में विंफ्री की पोजिशन की घोषणा के बाद 100 फीसदी से भी ऊंची छलांग मारी थी। शेयर्स में उस महीने एक बार फिर तब ऊंचाई देखी गई जब टॉक शो के होस्ट और मीडिया आईकन इलैन डीजेनेर्स शो में यह समझाते दिखे कि कैसे उन्होंने तकरीबन 6 किलो वजन वेट वॉचर्स के प्वाइंट कैल्कुलेटर सिस्टम के जरिए घटाए।