Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ओप्‍पो करेगी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्‍मीद

ओप्‍पो करेगी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्‍मीद

चीन की हैंडसेट मैन्‍यूफैक्‍चरर ओप्‍पो ने कहा है कि वह भारत में इस साल अगस्त तक अपनी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट चालू करने के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: January 29, 2016 16:03 IST
ओप्‍पो करेगी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्‍मीद- India TV Paisa
ओप्‍पो करेगी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट पर 100 करोड़ रुपए निवेश, हुवेई को बिक्री 300% बढ़ने की उम्‍मीद

मुंबई। चीन की हैंडसेट मैन्‍यूफैक्‍चरर ओप्‍पो ने शुक्रवार को कहा है कि वह भारत में इस साल अगस्त तक अपना मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट चालू करने के लिए 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। वहीं चीन की दूसरी स्‍मार्टफोन कंपनी हुवेई ने कहा है कि उसे इस साल भारत में अपने स्‍मार्टफोन की बिक्री 300 फीसदी बढ़ने की उम्‍मीद है।

यहां सेल्फी फोन एफ1 को पेश किए जाने के मौके पर ओप्पो इंडिया के अध्यक्ष स्काई ली ने कहा कि भारत के लिए हमारी दीर्घकालीन योजना है। हम अगस्त, 2016 तक अपना मोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट शुरू करने पर 100 करोड़ रुपए निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि ओप्पो भारत में फॉक्सकॉन के संयंत्र में पहले ही मोबाइल हैंडसेट का उत्पादन शुरू कर चुकी है। कंपनी भारत में अपने संयंत्र में सालाना एक करोड़ हैंडसेट का उत्पादन करने की संभावना तलाश रही है। ओप्पो के एफ1 की कीमत 15,990 रुपए है।

यह भी पढ़ें

चीन का सबसे अमीर वांडा ग्रुप करेगा भारत में निवेश, हरियाणा में 10 अरब डॉलर से बनेगा इं‍डस्ट्रियल पार्क

हुवेई ने लॉन्‍च किए दो नए 4जी फोन

भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री में 300 फीसदी की वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रही चीनी टेलीकॉम कंपनी हुवेई ने अपने ऑनर ब्रांड के तहत दो नए 4जी फोन पेश किए। हुवेई इंडिया के अध्यक्ष (उपभोक्ता कारोबार समूह) एलेन वांग ने कहा कि उन्‍हें भारत में अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। इस साल बड़ी संख्या में फीचर फोन के ग्राहकों के स्मार्टफोन ग्राहकों में तब्दील होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि उन्‍हें भारत में स्मार्टफोन की बिक्री में 300 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद है और ऑनर 5-एक्स एवं हॉली 2 प्लस इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हुवेई ने 2015 में 10 लाख स्मार्टफोन बेचे, जिसमें 8 लाख फोन ऑनर ब्रांड के थे।  नए पेश किए गए ऑनर फोन 5 एक्स की कीमत 12,999 रुपए है, जबकि हॉली 2 प्लस 4जी स्मार्टफोन की कीमत 8,499 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement