नयी दिल्ली। स्पेन का बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दूसरे दिन मंगलवार को भी टेक कंपनियों ने कई चौकाने वाले गैजेट्स पेश किए। आज की बड़ी पेशकश तेजी से उभरते स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो की ओर से रही। ओप्पो ने बार्सिलोना में आज सुपर वॉक फ्लैश प्रौद्योगिकी पेश की। इस तकनीक की मदद से मोबाइल की पूरी बैटरी महज 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी। साथ ही कंपनी ने तस्वीर को स्थिर करने वाला स्मार्टसेंसर को भी MWC में पेश किया।
Take your Selfie: सेल्फी लवर्स के लिए मार्केट में आया 8 MP फ्रंट कैमरे वाला Oppo F1, कीमत Rs.15,990
2500 एमएएच की बैटरी 15 मिनट में चार्ज
ओप्पो के वैश्विक उपाध्यक्ष स्काई ली के मुताबिक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कंपनी कई खास और जबरदस्त टेक्नोलॉजी लेकर आई है। कंपनी की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी ने यहां एक सुपर वॉक फ्लैश चार्ज को लॉन्च किया है। यह ओप्पो द्वारा 2014 में पेश वॉक फ्लैश चार्ज का सुधरा हुआ संस्करण है। इस समय दुनिया में 1.8 करोड़ उपभोक्ता पूर्व में पेश वॉक फ्लैश चार्ज का उपयोग कर रहे हैं। वहीं सुपर वॉक फ्लैश चार्ज केवल 15 मिनट में 2500एमएएच की बैटरी पूरी तरह से चार्ज कर देता है।
यह भी पढ़ें- इन ऐप्स के इस्तेमाल से फ्री में यूज कर सकेंगे इंटरनेट, नहीं करना होगा मोबाइल डेटा के लिए रीचार्ज
ओप्पो F1 के स्पेसिफिकेशंस
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
Oppo F1
अब खराब नहीं होंगी तस्वीरें
ओप्पो द्वारा दूसरी पेशकश स्मार्टसेंसर इमेज स्टैबलजैशन है जो मोबाइल के हल्का से हिलने पर भी स्थिर और साफ तस्वीर खींचने की सहूलियत देता है। यह स्मार्टसेंसर महज 15 मिलीसेकेंड में तीनों धूरियों-पिच, मोड़ और सबसे महत्वपूर्ण रोल पर तस्वीर को स्थिर करने में समर्थ है।