Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. OPEC ने मोदी सरकार के कदमों को सराहा, कहा- भारत ने ग्लोबल इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारा

OPEC ने मोदी सरकार के कदमों को सराहा, कहा- भारत ने ग्लोबल इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारा

क्रूड एक्सपोर्ट करने वाले देशों के संगठन OPEC ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सहित दुनिया की इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारने में मदद की है।

Ankit Tyagi
Updated on: May 24, 2017 15:10 IST
OPEC ने मोदी सरकार के कदमों को सराहा, कहा- भारत ने ग्लोबल इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारा- India TV Paisa
OPEC ने मोदी सरकार के कदमों को सराहा, कहा- भारत ने ग्लोबल इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारा

नई दिल्ली। क्रूड उत्पादन और एक्सपोर्ट करने वाले देशों के संगठन OPEC ने भारत को बड़ा और अहम बाजार बताते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सहित दुनिया की इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारने में बड़ी मदद की है। नोटबंदी और GST एक बड़ा सुधार है।

OPEC ने PM मोदी की तारीफ की

OPEC के सेक्रटरी जनरल मोहम्मद सानुजी बारकिंडो ने विएना में मीटिंग के दौरान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए आर्थिक सुधारों की सराहना की। ओपेक की ओर से सोमवार देर रात जारी बयान के मुताबिक बारकिंडो ने खासतौर पर जीएसटी लागू किए जाने और नोटबंदी के फैसले की सराहन की। यह भी पढ़े: चीन को बड़ा झटका: सन 1989 के बाद मूडीज ने घटाई रेटिंग, आउटलुक स्टेबल से घटाकर नेगेटिव किया

भारत ने ग्लोबल इकॉनमिक स्लोडाउन के माहौल से उबरने का काम किया

बारकिंडो ने मोदी सरकार के इन फैसलों को साहस का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस तरह से भारत ने ग्लोबल इकॉनमिक स्लोडाउन के माहौल से उबरने का काम किया है। ओपेक की ओर से जारी बयान में भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का पावरहाउस करार दिया गया है। ओपेक के मुताबिक भारत ने हाई ग्रोथ रेट्स, सर्विसेज और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वजह से आगे बढ़ रहा है। यह भी पढ़े: TCS ने बनाया इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर, एलईडी लाइटिंग के इस्‍तेमाल में बिजली खपत होगी आधी

ओपेक और भारत के बीच साझेदारी बढ़ाने की योजना

मोहम्मद सानुजी बारकिंडो ने कहा कि ओपेक और भारत के बीच साझेदारी को बढ़ाने को लेकर हुई बैठक में सार्थक बातचीत हुई है। यह भी पढ़े: SpiceJet के बाद Jet Airways ने शुरू की मानसून सेल, 1079 रुपए में हवाई सफर का मौका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement