नई दिल्ली। क्रूड उत्पादन और एक्सपोर्ट करने वाले देशों के संगठन OPEC ने भारत को बड़ा और अहम बाजार बताते हुए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत सहित दुनिया की इकोनॉमी को स्लोडाउन के माहौल से उबारने में बड़ी मदद की है। नोटबंदी और GST एक बड़ा सुधार है।
OPEC ने PM मोदी की तारीफ की
OPEC के सेक्रटरी जनरल मोहम्मद सानुजी बारकिंडो ने विएना में मीटिंग के दौरान पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए आर्थिक सुधारों की सराहना की। ओपेक की ओर से सोमवार देर रात जारी बयान के मुताबिक बारकिंडो ने खासतौर पर जीएसटी लागू किए जाने और नोटबंदी के फैसले की सराहन की। यह भी पढ़े: चीन को बड़ा झटका: सन 1989 के बाद मूडीज ने घटाई रेटिंग, आउटलुक स्टेबल से घटाकर नेगेटिव किया
भारत ने ग्लोबल इकॉनमिक स्लोडाउन के माहौल से उबरने का काम किया
बारकिंडो ने मोदी सरकार के इन फैसलों को साहस का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस तरह से भारत ने ग्लोबल इकॉनमिक स्लोडाउन के माहौल से उबरने का काम किया है। ओपेक की ओर से जारी बयान में भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का पावरहाउस करार दिया गया है। ओपेक के मुताबिक भारत ने हाई ग्रोथ रेट्स, सर्विसेज और मजबूत मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की वजह से आगे बढ़ रहा है। यह भी पढ़े: TCS ने बनाया इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर, एलईडी लाइटिंग के इस्तेमाल में बिजली खपत होगी आधी
ओपेक और भारत के बीच साझेदारी बढ़ाने की योजना
मोहम्मद सानुजी बारकिंडो ने कहा कि ओपेक और भारत के बीच साझेदारी को बढ़ाने को लेकर हुई बैठक में सार्थक बातचीत हुई है। यह भी पढ़े: SpiceJet के बाद Jet Airways ने शुरू की मानसून सेल, 1079 रुपए में हवाई सफर का मौका