नई दिल्ली। कच्चे तेल उत्पादक व निर्यातक देशों के मंच ओपेक और रूस की अगुवाई वाले अन्य प्रमुख खनिज तेल उत्पादक देशों के समूह यानि ओपेक प्लस की बैठक सोमवार यानी छह अप्रैल को होगी। ओपेक से जुड़े एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। दुनिया के प्रमुख कच्चे तेल के उत्पादक सऊदी अरब ने बृहस्पतिवार को ओपेक तथा अन्य प्रमुख तेल निर्यातक देशों की बैठक बुलाने का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिय था। रूस के साथ कीमत युद्ध के बीच उत्पादन घटाने की होड़ में लगे सऊदी अरब ने अब कहा है कि वह वह कच्चे तेल के बाजार में स्थिरता लाना चाहता है।
दरअसल पिछली बैठक में कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था. जिसके बाद सऊदी अरब ने अचानक तेल उत्पादन में बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया। इससे कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली । दरअसल मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी पर कब्जे के लिए सऊदी अरब ने प्रोडक्शन बढ़ाया था। गुरुवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि उन्होने सऊदी अरब से इस मामलों पर बात की है और उम्मीद है कि तेल उत्पादक देश किसी समझौते पर सहमत हो जाएंगे।