Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LPG सब्सिडी के प्रत्‍यक्ष अंतरण से हुई केवल 1,764 करोड़ रुपए की बचत, कैग ने किया खुलासा

LPG सब्सिडी के प्रत्‍यक्ष अंतरण से हुई केवल 1,764 करोड़ रुपए की बचत, कैग ने किया खुलासा

कैग की रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है कि एलपीजी सब्सिडी में 21,552 करोड़ रुपए की बचत का बड़ा हिस्सा वैश्विक बाजार में कीमतों में कमी का परिणाम है।

Abhishek Shrivastava
Published : August 12, 2016 16:13 IST
LPG सब्सिडी के प्रत्‍यक्ष अंतरण से हुई केवल 1,764 करोड़ रुपए की बचत, कैग ने किया खुलासा
LPG सब्सिडी के प्रत्‍यक्ष अंतरण से हुई केवल 1,764 करोड़ रुपए की बचत, कैग ने किया खुलासा

नई दिल्ली। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना से सब्सिडी के मद में भारी भरकम बचत के सरकार के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस योजना से रसोई गैस (एलपीजी) के प्रत्यक्ष अंतरण से केवल 1,764 करोड़ रुपए की सब्सिडी की बचत हुई है।

कैग की आज संसद में पेश एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है कि एलपीजी सब्सिडी में 21,552 करोड़ रुपए की बचत का बड़ा हिस्सा वैश्विक बाजार में कीमतों में कमी का परिणाम है। कैग के अनुसार,अप्रैल 2015 से दिसंबर 2015 के दौरान सब्सिडी का वास्तविक भुगतान 12,084.24 करोड़ रुपए रहा, जबकि अप्रैल 2014 से दिसंबर 2014 के दौरान यह राशि 35,400.46 करोड़ रुपए रही थी।

सभी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण को मौजूदा वर्ष के अंत तक आधार से जोड़ने का लक्ष्य

रिपोर्ट के अनुसार सब्सिडी भुगतान में 23,316.12 करोड़ रुपए की उल्लेखनीय कमी कुल मिलाकर उपभोक्ताओं द्वारा सब्सिडीशुदा सिलेंडरों के उठाव में कमी तथा 2015-16 में कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी के कारण सब्सिडी की दरों के निम्न होने के कारण हुई। उल्लेखनीय है कि डीबीटी के तहत सब्सिडी का भुगतान सीधे उपभोक्‍ता के बैंक खाते में किया जाता है।

कैग का कहना है कि कच्चे तेल कीमतों में गिरावट के कारण सब्सिडी की दर घटी जिससे सब्सिडी भुगतान में 21,552.28 करोड़ रुपए की कमी आई। कैग के अनुसार उपभोक्ताओं द्वारा सब्सिडीशुदा वाले सिलेंडरों के कम उठाव के कारण सब्सिडी भुगतान में 1763.93 करोड़ रुपए की कमी आई। महालेखा नियंत्रक ने सब्सिडी दर में कमी को सब्सिडी बचत में सबसे महत्वपूर्ण कारक बताया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement