नई दिल्ली। निजी एवं सार्वजनिक बैंकों ने अब तक सिर्फ 2,300 बैंक शाखाओं में आधार पंजीयन और उन्नयन केंद्र शुरू किया है। इस महीने के अंत तक 15,300 शाखाओं में इस तरह के केंद्र शुरू करने का लक्ष्य है।
आधार जारी करने वाले विभाग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पहले ही इन केंद्रों को खोलने की अंतिम तिथि को एक महीने बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर चुका है। बैंकों को अपनी कम से कम 10 प्रतिशत शाखाओं में अथवा करीब 15 हजार शाखाओं में आधार पंजीयन एवं उन्नयन केंद्र शुरू करने के लिए कहा गया था। इसकी अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है। सूत्र ने बताया, बैंकों को 31 सितंबर तक दी गई अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर की जा चुकी है।
प्राधिकरण के आकलन के अनुसार, 43 बैंकों को कुल 15,315 शाखाओं में केंद्र शुरू करना था। हालिया आंकड़ों के अनुसार अब तक महज 2,305 शाखाओं में ही केंद्र शुरू किए गए हैं। सूत्र के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने 2,918 शाखाओं के लक्ष्य में से 356 शाखाओं में केंद्र शुरू किया है। इसी तरह सिंडिकेट बैंक ने 840 की जगह 245 शाखाओं में तथा देना बैंक ने 339 की जगह 194 शाखाओं में केंद्र की शुरुआत की है। निजी बैंकों में एचडीएफसी बैंक ने 403 की जगह 74 शाखाओं में, आईसीआईसीआई बैंक ने 485 की जगह 59 शाखाओं में और एक्सिस बैंक ने 337 के बजाये 61 शाखाओं में केंद्र खोला है।
पंजाब नेशनल बैंक को कुल 1,132 शाखाओं में केंद्र खोलने हैं जबकि उसने अब तक इसकी शुरुआत भी नहीं की है। यूको बैंक और विजया बैंक ने क्रमश: 380 और 213 शाखाओं की तुलना में महज 12 और 19 शाखाओं में केंद्र शुरू किया है। उल्लेखनीय है कि बैंक खातों के आधार सत्यापन प्रक्रिया में लोगों की सहूलियत के लिए इस तरह के केंद्र शुरू किए जा रहे हैं। 31 अक्टूबर तक अपनी सभी शाखाओं के 10 प्रतिशत में आधार केंद्र शुरू कर पाने में असफल रहने पर प्रति शाखा 20 हजार रुपए का जुर्माना देना होगा।