Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indepth: देश की जरूरत से ज्यादा होता है प्याज का प्रोडक्शन, फिर क्यों 250% तक चढ़े दाम?

Indepth: देश की जरूरत से ज्यादा होता है प्याज का प्रोडक्शन, फिर क्यों 250% तक चढ़े दाम?

देश में प्याज का उत्पादन खपत के मुकाबले अधिक होने के बावजूद की कीमतें आसमान छू रही हैं।

Surbhi Jain
Updated : November 13, 2015 14:06 IST
Indepth: देश की जरूरत से ज्यादा होता है प्याज का प्रोडक्शन, फिर क्यों 250% तक चढ़े दाम?
Indepth: देश की जरूरत से ज्यादा होता है प्याज का प्रोडक्शन, फिर क्यों 250% तक चढ़े दाम?

नई दिल्ली: देश में प्याज की कालाबाजारी हो रही है या नहीं यह बात पता करने के लिए आपको कोई खोजी पत्रकार होने की जरूरत नहीं। बस सरसरी निगाह से सरकारी आंकड़ों को ही पढ़ लीजिए तो दाल में कुछ काला होने का आभास हो जाएगा। आंकड़े बताते हैं कि देश में प्याज का उत्पादन खपत से कहीं ज्यादा है लेकिन इसके बावजूद इस सीजन में कीमतें 250 फीसदी तक उछल गई। मई में 1198 रुपए प्रति क्विंटल बिकने वाला प्याज सितंबर आते आते 4139 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया। और कीमतों में यह 250 फीसदी का उछाल भी तब जब उत्पादन पिछले साल में मामूली 2.47 फीसदी ही गिरा।

कृषि अर्थशास्त्री देवेंद्र शर्मा ने IndiaTvPaisa.com से खास बातचीत में बताया कि देश में खपत के मुकाबले उत्पादन ज्यादा है। इसके बावजूद कीमतें चढ़ रही हैं। इसका साफ मतलब है प्याज की कालाबाजारी और जमाखोरी हो रही है। देश में सालाना 190 लाख टन के आसपास प्याज का उत्पादन हो रहा है। जबकि  खपत 125-130 लाख टन होती है। अगर सरकार इसपर काबू पा ले तो कीमतें अपने आप कम हो जाएंगी।

onion

                                                                (कीमत एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव (महाराष्ट्र) की है)

onion

चित्रों में स्पष्ट है कि पिछले साल के मुकाबले प्याज के उत्पादन में महज (करीब 3 लाख टन) 2.47 फीसदी की कमी आई है जबकि भाव मौजूदा सीजन में 250 फीसदी तक चढ़ गए। जबकि देश में उत्पादित प्याज का वितरण सही तरह से किया जाए तो देश की खपत इससे कहीं कम है।
प्याज की कीमत पर नीति आयोग की नजर
प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान को लेकर सोमवार को नीति आयोग ने बैठक बुआई है। इस बैठक में घरेलू बाजार में प्याज की कीमतें कैसी कम की जाए इस पर चर्चा होगी। नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने बुलाई है। आयोग आवश्यक सुधारात्मक कदम किस तरह के होने चाहिए इसपर सुझाव भी देगा।
कहां काम करने की जरूरत?
वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव संतोष सारंगी के अनुसार सालाना देश में 30 से 40 लाख टन प्याज खराब हो जाता है। इसकी प्रमुख वजह उचित भंडारण सुविधाओं की कमी है। उनके मुताबिक करीब 190 लाख टन प्याज का उत्पादन होता है। लेकिन उपभोक्ताओं तक केवल 150-160 लाख टन प्याज ही पहुंच पाता है। इस लिए प्याज भंडारण को उन्नत और क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। प्याज की कीमतें हर साल सितंबर से नवंबर के दौरान बढ़ती है और इसमें गिरावट का सिलसिला जनवरी से शुरु हो जाती है। दरअसल अक्टूबर से पहले डिमांड और सप्लाई में असमानता के कारण की कीमतों में उछाल आती है।

आयात के बाद भी महंगा प्याज

इस साल देश में रिकॉर्ड प्याज आयात की आशंका है। मिस्त्र के अधिकारियों के मुताबिक पिछले दो महीने (अगस्त-सितंबर) के दौरान भारत ने 18,000 टन प्याज आयात किया है। इसके अलावा 18,000 टन प्याज आने वाले दिनों में और आयात कर सकता है। मिस्त्र के अलावा अफगानिस्तान से भी कारोबारी प्याज आयात कर रहें है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद प्याज की कीमतें 60-70 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement