Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्याज की महंगाई के लिए हो जाइए तैयार, थोक मार्केट में 18 महीने के ऊपरी स्तर पर भाव

प्याज की महंगाई के लिए हो जाइए तैयार, थोक मार्केट में 18 महीने के ऊपरी स्तर पर भाव

लासलगांव में गुरुवार को प्याज का भाव 1250 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया जो 18 महीने में यानि जनवरी 2016 के बाद सबसे अधिक भाव है।

Manoj Kumar @kumarman145
Published on: July 27, 2017 16:28 IST
प्याज की महंगाई के लिए हो जाइए तैयार, थोक मार्केट में 18 महीने के ऊपरी स्तर पर भाव- India TV Paisa
प्याज की महंगाई के लिए हो जाइए तैयार, थोक मार्केट में 18 महीने के ऊपरी स्तर पर भाव

लासलगांव। महंगे टमाटर के बाद अब महंगे प्याज की खबरें सुर्खियां बटोर सकती हैं। थोक मार्केट में प्याज का भाव 18 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया है और इसका असर जल्दी ही रिटेल मार्केट में भी दिख सकता है। प्याज के कारोबार के लिए देशभर में सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में गुरुवार को प्याज का औसत थोक भाव 1250 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया जो जनवरी 2016 के बाद सबसे अधिक भाव है।

आवक मे कमी की वजह से प्याज की कीमतों में यह तेजी आई है, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के मुताबिक गुरुवार को लासलगांव मंडी में प्याज की आवक 800 टन रही है जो करीब 6 हफ्ते में सबसे कम दैनिक आवक है। हालांकि जुलाई में अबतक हुई कुल आवक को देखें तो वह लगभग सामान्य है, पहली जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक लासलगांव में कुल 31,388 टन प्याज की आवक दर्ज की गई है।

प्याज की निर्यात मांग भी अच्छी बनी हुई है जिस वजह से इसके भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान रिकॉर्ड तोड़ निर्यात के बाद 2017-18 की शुरुआत भी अच्छे निर्यात के साथ हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वित्तवर्ष 2017-18 के पहले महीने यानि अप्रैल के दौरान प्याज निर्यात मे दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, अप्रैल में देश से कुल 3,20,943 टन प्याज का निर्यात हुआ है, पिछले साल अप्रैल में सिर्फ 1,42,767 टन प्याज का निर्यात हो पाया था। इससे पहले 2016-17 में पूरे वित्तवर्ष के दौरान करीब 35 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement