Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल प्याज उत्पादन रिकॉर्ड 203 लाख टन रहने का अनुमान

इस साल प्याज उत्पादन रिकॉर्ड 203 लाख टन रहने का अनुमान

इस साल देश में प्‍याज का उत्‍पादन रिकॉर्ड स्‍तर पर होने का अनुमान है, जिसकी वजह से इस बार ज्‍यादा कीमतों की वजह से उपभोक्‍ताओं के आंसू नहीं निकलेंगे।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 17, 2016 13:42 IST
No Tears: इस साल प्‍याज उत्पादन रिकॉर्ड 203 लाख टन रहने का अनुमान, नहीं बढ़ेंगी कीमतें- India TV Paisa
No Tears: इस साल प्‍याज उत्पादन रिकॉर्ड 203 लाख टन रहने का अनुमान, नहीं बढ़ेंगी कीमतें

नई दिल्ली। इस साल देश में प्‍याज का उत्‍पादन रिकॉर्ड स्‍तर पर होने का अनुमान है, जिसकी वजह से इस बार ज्‍यादा कीमतों की वजह से उपभोक्‍ताओं के आंसू नहीं निकलेंगे। सरकार की शोध संस्था राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास संगठन (एनएचआरडीएफ) ने कहा है कि भारत का प्‍याज उत्पादन फसल वर्ष 2015-16 (जुलाई से जून) में 203 लाख टन के नए रिकॉर्ड स्तर को छूने का अनुमान है, क्योंकि अनुकूल मौसम और बेहतर मूल्य के कारण प्‍याज के रकबे और फसल की उपज में वृद्धि हुई है।

कमजोर बारिश के कारण देश का प्याज उत्पादन घटकर फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) में 189.2 लाख टन रह गया था। उत्पादन का पिछला रिकॉर्ड स्तर 1.94 करोड़ टन है, जो 2013-14 में हासिल हुआ था। एनएचआरडीएफ के निदेशक आरपी गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष प्याज का उत्पादन रिकॉर्ड 203 लाख टन होने जा रहा है। खरीफ (गरमी) सत्र के दौरान बेहतर मूल्य ने किसानों को रबी (जाड़े) सत्र में प्याज खेती के दायरे में अधिक रकबे को लाने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि अनुकूल मौसम स्थिति ने भी रबी फसल की संभावना को प्रोत्साहित किया है और उपज पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पिछले साल के विपरीत इस बार कोई बेमौसम बरसात नहीं हुई न ही इस बार ओलावृष्टि हुई। इस बार प्याज की खेती 12 लाख हेक्टेयर में की गई है, जो पिछले साल के 11.73 लाख हेक्टेयर से मामूली अधिक है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement