Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ONGC का पहली तिमाही मुनाफा 21 प्रतिशत घटा, सात तेल एवं गैस खोज का किया दावा

ONGC का पहली तिमाही मुनाफा 21 प्रतिशत घटा, सात तेल एवं गैस खोज का किया दावा

उत्पादन कम होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से ओएनजीसी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 21 फीसदी घटकर 4,233 करोड़ रुपए रह गया।

Abhishek Shrivastava
Published on: September 07, 2016 20:42 IST
ONGC का पहली तिमाही मुनाफा 21 प्रतिशत घटा, सात तेल एवं गैस खोज का किया दावा- India TV Paisa
ONGC का पहली तिमाही मुनाफा 21 प्रतिशत घटा, सात तेल एवं गैस खोज का किया दावा

नई दिल्ली। उत्पादन कम होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही में 21 फीसदी घटकर 4,233 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने तिमाही के दौरान सात तेल और गैस खोज करने का दावा किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल से जून अवधि में 4,233 करोड़ रुपए अथवा 4.95 रुपए प्रति शेयर का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,368 करोड़ रुपए अथवा 6.27 रुपए प्रति शेयर रहा था। इस प्रकार कंपनी के पहली तिमाही मुनाफे में 21.14 फीसदी गिरावट दर्ज की गई।

ओएनजीसी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उत्पादित कच्चे तेल के लिए 46.10 डॉलर प्रति बैरल का दाम मिला, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में उसे 59.08 डॉलर प्रति बैरल का भाव मिला था। रुपए के लिहाज से ओएनजीसी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रति बैरल तेल के लिए 3,085 रुपए का भाव मिला, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में उसे 3,752 रुपए प्रति बैरल का दाम मिला था। पहली तिमाही के दौरान कंपनी को गैस का दाम भी कम मिला। इस दौरान गैस के लिए 34.33 फीसदी कम दाम यानी 3.06 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट का दाम मिला। ओएनजीसी ने कहा कि आलोच्य अवधि में उसका तेल उत्पादन दो फीसदी घटकर 60.1 लाख टन रह गया, जबकि गैस का उत्पादन 5.55 फीसदी घटकर 5.49 अरब घनमीटर रह गया।

तिमाही के दौरान ओएनजीसी को तेल विपणन कंपनियों को कोई सब्सिडी नहीं देनी पड़ी। हालांकि, पिछले साल इसी तिमाही में उसने 1,096 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी थी। यह सब्सिडी उसे मिट्टी तेल और सब्सिडी प्राप्‍त रसोई गैस पर देनी होती है। तिमाही में कुल कारोबार 21.41 फीसदी घटकर 17,784 करोड़ रुपए रहा। कंपनी को इस दौरान असम में गोलाघाट में तेल एवं गैस तथा गुजरात में दक्षिण दहेज में गैस की मिली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement