Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ONGC का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में बढ़ा, प्राकृतिक गैस के प्रोडक्‍शन में लगातार गिरावट

ONGC का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में बढ़ा, प्राकृतिक गैस के प्रोडक्‍शन में लगातार गिरावट

ONGC का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में लगातार दूसरे साल बढ़ा है, लेकिन प्राकृतिक गैस का उत्पादन लगातार घट रहा है।

Abhishek Shrivastava
Published : May 09, 2016 19:53 IST
ONGC का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में बढ़ा, प्राकृतिक गैस के प्रोडक्‍शन में लगातार गिरावट
ONGC का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में बढ़ा, प्राकृतिक गैस के प्रोडक्‍शन में लगातार गिरावट

नई दिल्‍ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का कच्चे तेल का उत्पादन 2015-16 में लगातार दूसरे साल बढ़ा है, लेकिन प्राकृतिक गैस का उत्पादन लगातार घट रहा है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओएनजीसी ने 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष में 2.24 करोड़ टन कच्चे तेल का उत्पादन किया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में करीब 2.23 करोड़ टन था।

ओएनजीसी ने 2014-15 में कच्चे तेल के उत्पादन में गिरावट के रुख को पलटते हुए 2.23 करोड़ टन का उत्पादन किया, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2013-14 में 2.22 करोड़ टन था। पश्चिमी अपतटीय क्षेत्र में छोटे एवं सीमांत क्षेत्रों को जोड़ने से कंपनी का उत्पादन बढ़ा। अधिकारी ने कहा, हमारे जो भी बड़े उत्पादन क्षेत्र हैं, वे तीन से चार दशक पुराने हैं जहां प्राकृतिक रूप से उत्पादन घट रहा है। इसीलिए हमारे समक्ष निवेश एवं तेल खोज योजनाओं के जरिये नए क्षेत्रों को शामिल कर कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की चुनौती है।

हालांकि, प्राकृतिक गैस का उत्पादन लगातार घट रहा है और यह 2015-16 में 21.17 अरब घन मीटर रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 22.02 अरब घन मीटर था। देश में उत्पादित 32.25 अरब घन मीटर गैस उत्पादन में कंपनी की हिस्सेदारी 65.6 फीसदी है। अधिकारी ने कहा, हम पश्चिमी तथा पूर्वी अपतटीय क्षेत्रों में गैस फील्ड के विकास की प्रक्रिया में हैं तथा चालू वित्त वर्ष से उत्पादन शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- सेंसेक्स की टॉप-10 में से तीन कंपनियों का मार्केट कैप 34,256 करोड़ रुपए बढ़ा, टीसीएस को सबसे अधिक फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement