इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गरीबी के नए मानकों के आधार पर तैयार ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में छह करोड़ लोग गरीबी की गर्त में जी रहे हैं। नवाज शरीफ सरकार द्वारा अपनाए गए गरीबी आंकने के नए फॉर्मूले के तहत देश की एक तिहाई आबादी गरीब है।
गरीबी के नए पैमाने में केवल भोजन की न्यूनतम कैलोरी (ऊर्जा) पर आधारित पिछले पैमाने में अन्य जरूरतों को भी शामिल किया गया है। देश के योजना, विकास और सुधार मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि नए पैमाने के अनुसार गरीबों का अनुपात बढ़कर करीब 30 फीसदी हो गया है। नई रिपोर्ट में 2013-14 के सर्वेक्षण के आंकड़े को आधार बनाया गया है। दैनिक अखबार, डॉन के मुताबिक मंत्री ने कहा कि 2001 का गरीबी का मापने का फॉर्मूला आहार की ताकत (कैलोरी) पर आधारित था, जो गरीबी की सही पहचान नहीं करता था। नए फॉर्मूले में गैर-खाद्य उत्पादों में शिक्षा, स्वास्थ्य और मोबाइल फोन पर होने वाला खर्च को भी आधार बनाया गया है।
अमेरिका देगा पाक को नौ एएच-1जेड हेलीकॉप्टर
अमेरिका नौ एएच-1जेड वाइपर अटैक् हेलीकॉप्ट की बिक्री पाकिस्तान को 17 करोड़ डॉलर में करेगा। यह फैसला भारत के कड़े विरोध के बावजूद ओबामा प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को आठ एफ-16 फाइटर जेट्स देने की घोषणा के एक हफ्ते बाद लिया गया है। पेंटागन ने पाकिस्तान को इन हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के लिए बेल हेलीकॉप्टर को फॉरेन मिलिट्री सेल्स फंड के तहत कॉन्ट्रैक्ट दिया है। डिफेंड डिपार्टमेंट ने अपने एक बयान में कहा है कि इन हेलीकॉप्टर का निर्माण टेक्सास में किया जाएगा और सितंबर 2018 तक यह ऑर्डर पूरा होने की उम्मीद है।