Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत बनेगा मोबाइल की दुनिया का बादशाह, 2020 तक 1 अरब के पार होंगे यूजर्स

भारत बनेगा मोबाइल की दुनिया का बादशाह, 2020 तक 1 अरब के पार होंगे यूजर्स

‘द मोबाइल इकोनॉमी: इंडिया 2016’ रिपोर्ट में के अनुसार भारत में 2020 तक मोबाइल, ब्राडबैंड और कनेक्टिविटी के ग्राहकों की कुल संख्या एक अरब हो की उम्मीद है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : October 31, 2016 11:36 IST
नई दिल्‍ली। तेजी से बढ़ रहे मोबाइल यूजर्स के साथ ही भारत जल्‍द दुनिया भर में बादशाहत हासिल करने जा रहा है। जीएसएमए इंटेलीजेंस की ‘द मोबाइल इकोनॉमी: इंडिया 2016’ रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2020 तक मोबाइल, ब्राडबैंड और कनेक्टिविटी के ग्राहकों की कुल संख्या एक अरब हो की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- LG ने भारत में उतारा 27 घंटे टॉकटाइम देने वाला स्‍मार्टफोन X Power, कीमत 15990 रुपए

3जी और 4जी मोबाइल ब्राडबैंड कनेक्शन के 2020 तक 67 करोड़ तक पहुंच जाने का अनुमान है। यह संख्‍या कुल कनेक्शन का 48 प्रतिशत होगा।

तस्‍वीरों में देखिए लाइफ के स्‍मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flamelyf-flame

lyf-5 lyf Smart Phone

lyf-3 lyf Smart Phone

lyf-4 lyf Smart Phone

lyf-2 lyf Smart Phone

lyf-1 lyf Smart Phone

GSMA की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – The Mobile Economy India 2016

  • रिपोर्ट के अनुसार जून 2016 में भारत में 61.6 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं।
  • इस हिसाब से यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल बाजार बन गया है।
  • स्मार्टफोन की बात करें तो 2016 में कुल यूजर्स की संख्‍या 27.50 करोड़ है।
  • इस मामले में भारत अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया।
  • मोबाइल सुविधाओं के बढ़ने और उपकरणों समेत दरों के लगातार सस्ते होने से यूजर्स बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें- LG ने लॉन्‍च किया एंड्रॉयड नॉगट पर चलने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन वी20

  • रिपोर्ट के मुताबिक इसके चलते 2020 तक इसमें 33 करोड़ और उपभोक्ता जुड़ेंगे।
  • 2020 तक देश की 68 प्रतिशत आबादी के पास मोबाइल सुविधा होगी।
  • वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 47 प्रतिशत के आसपास था। ऐसे में 100 फीसदी की वृद्धि संभावित है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement