नई दिल्ली। मोबाइल एप के जरिये किराए पर टैक्सी बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी Ola ने अपनी एप पर एक नई कैटेगरी ‘ओला लक्स’ लॉन्च की है। ओला लक्स कैटेगरी में लग्जरी सेडान जैसे जगुआर, मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, टोयोटा फॉर्च्यूनर, होंडा एकॉर्ड सहित अन्य हाई-एंड सेडान और एसयूवी को ऑन डिमांड मौजूदा ओला मोबाइल एप पर उपलब्ध कराया जाएगा।
ओला लक्स की शुरुआत साउथ मुंबई से की गई है और जल्द ही यह सर्विस शहर के दूसरे हिस्सों में भी शुरू की जाएगी। ओला लक्स में न्यूनतम किराया 200 रुपए और 19 रुपए प्रति किलोमीटर है। राइड टाइम शुल्क 2 रुपए प्रति मिनट ओला लक्स राइड पर लागू होगा।
सभी मौजूदा फीचर्स जैसे ड्राइवर डिटेल, एसओएस बटन, ऑटो कनेक्ट वाईफाई, लाइव ट्रैकिंग और ओला मनी भी ओला लक्स पर मौजूद रहेंगे। ओला के कैटेगरी हेड और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रघुवेश सरूप ने कहा कि ओला की ओर से लक्स एक ब्रांड न्यू कैटेगरी है, जो इसे चाहने वाले लोगों को अतुलनीय स्टाइल और कम्फर्ट मुहैया कराएगी। उन्होंने आगे कहा कि ओला हमेशा इस बात पर गौर करती है कि वह अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव उपलब्ध कराए जो रुचि के हिसाब से जरूरत पूरी करे, ग्राहक के अवसर और मूड को बेहतर ढंग से समझे। ओला लक्स इसी दिशा में ग्राहकों को हाई-एंड सेवा उपलब्ध कराएगी।