Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Ola ने लग्‍जरी व्‍हीकल के लिए लॉन्‍च किया ‘Ola Lux’, बुक कर सकेंगे मर्सिडीज, BMW और जगुआर जैसी कार

Ola ने लग्‍जरी व्‍हीकल के लिए लॉन्‍च किया ‘Ola Lux’, बुक कर सकेंगे मर्सिडीज, BMW और जगुआर जैसी कार

मोबाइल एप के जरिये किराए पर टैक्‍सी बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी Ola ने अपनी एप पर एक नई कैटेगरी ‘ओला लक्‍स’ लॉन्‍च की है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 27, 2016 17:29 IST
Ola ने लग्‍जरी व्‍हीकल के लिए लॉन्‍च किया ‘Ola Lux’, बुक कर सकेंगे मर्सिडीज, BMW और जगुआर जैसी कार- India TV Paisa
Ola ने लग्‍जरी व्‍हीकल के लिए लॉन्‍च किया ‘Ola Lux’, बुक कर सकेंगे मर्सिडीज, BMW और जगुआर जैसी कार

नई दिल्‍ली। मोबाइल एप के जरिये किराए पर टैक्‍सी बुकिंग सेवा प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी Ola ने अपनी एप पर एक नई कैटेगरी ‘ओला लक्‍स’ लॉन्‍च की है। ओला लक्‍स कैटेगरी में लग्‍जरी सेडान जैसे जगुआर, मर्सिडीज, ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू, टोयोटा फॉर्च्‍यूनर, होंडा एकॉर्ड सहित अन्‍य हाई-एंड सेडान और एसयूवी को ऑन डिमांड मौजूदा ओला मोबाइल एप पर उपलब्‍ध कराया जाएगा।

ओला लक्‍स की शुरुआत साउथ मुंबई से की गई है और जल्‍द ही यह सर्विस शहर के दूसरे हिस्‍सों में भी शुरू की जाएगी। ओला लक्‍स में न्‍यूनतम किराया 200 रुपए और 19 रुपए प्रति किलोमीटर है। राइड टाइम शुल्‍क 2 रुपए प्रति मिनट ओला लक्‍स राइड पर लागू होगा।

सभी मौजूदा फीचर्स जैसे ड्राइवर डिटेल, एसओएस बटन, ऑटो कनेक्‍ट वाईफाई, लाइव ट्रैकिंग और ओला मनी भी ओला लक्‍स पर मौजूद रहेंगे। ओला के कैटेगरी हेड और चीफ मार्केटिंग ऑफि‍सर रघुवेश सरूप ने कहा कि ओला की ओर से लक्‍स एक ब्रांड न्‍यू कैटेगरी है, जो इसे चाहने वाले लोगों को अतुलनीय स्‍टाइल और कम्‍फर्ट मुहैया कराएगी। उन्‍होंने आगे कहा कि ओला हमेशा इस बात पर गौर करती है कि वह अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव उपलब्‍ध कराए जो रुचि के हिसाब से जरूरत पूरी करे, ग्राहक के अवसर और मूड को बेहतर ढंग से समझे। ओला लक्‍स इसी दिशा में ग्राहकों को हाई-एंड सेवा उपलब्‍ध कराएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement