नई दिल्ली। विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हाल के दिनों में आई गिरावट के बाद अब तेल कंपनियों ने फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम घटाना शुरू कर दिए हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है और इस कटौती के बाद पेट्रोल का भाव 9 जुलाई के बाद सबसे निचले स्तर तथा डीजल का भाव 8 जुलाई के बाद सबसे निचले स्तर तक आ गया है।
रविवार को हुई इतनी कटौती
रविवार को तेल कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे, मुंबई में 9 पैसे और कोलकाता मे 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। डीजल की बात करें तो तेल कंपनियों ने दिल्ली में दाम 10 पैसे, मुंबई में 11 पैसे, कोलकाता में 8 पैसे और चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं।
अब ये हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
रविवार को हुई कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 76.37 रुपए, मुंबई में 83.82 रुपए, कोलकाता में 79.20 रुपए और चेन्नई में 79.33 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। डीजल की बात करें तो दिल्ली मे इसका दाम घटकर 67.98 रुपए, मुंबई में 72.17 रुपए, कोलकाता में 70.63 रुपए और चेन्नई में 71.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
20 जुलाई को खत्म हफ्ते के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतों मे 3 प्रतिशत से ज्यादा और अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव घटने की वजह से तेल कंपनियों को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने में मदद मिली है।