मुंबई। संपत्ति परामर्शदाता कंपनी CBRE के अनुसार 2016 की दूसरी तिमाही में ऑफिस स्पेस की मांग 46 फीसदी बढ़कर 1.02 करोड़ वर्ग फीट से अधिक हो गई। फर्म का मानना है कि कंपनियों से मांग बढ़ने के कारण दूसरी तिमाही में ऑफिस स्पेस की खपत बढ़ी है।
इसके अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में कुल जगह खपत में लगभग 50 फीसदी हिस्सा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर जिसमें दिल्ली, गुड़गांव व नोएडा शामिल है) व बेंगलुरु का रहा। CBRE साउथ एशिया के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अंशुमान मैगजीन ने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में नरमी के बावजूद कॉरपोरेट जगत के लिए भारत सबसे पसंदीदा आउटसोर्सिंग गंतव्य बना हुआ है। सरकार की हालिया नीतिगत घोषणाओं तथा स्थिर घरेलू अर्थव्यवस्था से देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है। इसके अनुसार कार्यालय जगह की मांग के लिहाज से सबसे अधिक मांग आईटी:आईटीईएस क्षेत्र से निकल रही है।
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस को पंजीकरण प्रमाणपत्र मिला
आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को बीमा नियामक इरडा से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हो गया है। अब वह कारोबार शुरू करने के और करीब पहुंच चुकी है। यह कंपनी आदित्य बिड़ला नूवो की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को आज बताया कि आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को 11 जुलाई 2016 को स्वास्थ्य बीमा कारोबार शुरू करने के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) से पंजीकरण प्रमाणपत्र मिल गया है। एडेलविस फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी जानकारी दी है कि इरडा ने साधारण बीमा कंपनी शुरू करने के उसके आवेदन को स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में पहली छमाही में ऑफिस के लिए जगह की मांग 39 फीसदी बढ़ी, लीज पर प्रॉपर्टी ले रहे हैं लोग
यह भी पढ़ें- Jaypee ने अल्ट्राटेक को बेचे जाने वाली संपत्ति के बढ़ाए दाम, अब 16,189 करोड़ रुपए की कीमत