Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अक्‍टूबर में GST से सरकार को मिले 95,380 करोड़ रुपए, एक साल पहले हुई थी 1 लाख करोड़ से अधिक की प्राप्‍ति

अक्‍टूबर में GST से सरकार को मिले 95,380 करोड़ रुपए, एक साल पहले हुई थी 1 लाख करोड़ से अधिक की प्राप्‍ति

इससे पहले सितंबर 2019 में GST का संग्रह 91,916 करोड़ रुपए था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 01, 2019 15:55 IST
October GST collection at Rs 95,380 cr
Photo:OCTOBER GST COLLECTION AT

October GST collection at Rs 95,380 cr

नई दिल्‍ली। अक्‍टूबर 2019 में वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सालाना आधार पर घटकर 95,380 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल के समान माह में यह आंकड़ा 1,00,710 करोड़ रुपए था। इससे पहले सितंबर 2019 में जीएसटी का संग्रह 91,916 करोड़ रुपए था।

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इससे पूर्व माह यानि अगस्‍त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था। एक साल पहले समान माह में जीएसटी संग्रह का यह आंकड़ा 94,442 करोड़ रुपए था।

वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि अक्‍टूबर माह में कुल संग्रहित जीएसटी राजस्‍व में सीजीएसटी 17,582 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 23,674 करोड़ रुपए, आईजीएसटी 46,517 करोड़ रुपए (आयात पर संग्रहित 21,446 करोड़ रुपए सहित) और उपकर 7,607 करोड़ रुपए (आयात पर संग्रहित 774 करोड़ रुपए सहित) शामिल है। मंत्रालय ने आगे बताया कि सितंबर माह के लिए 30 अक्‍टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी फॉर्म भरे गए हैं।

सितंबर 2019 में जीएसटी का कुल संग्रह 91,916 करोड़ रुपए था। इससे पहले अगस्त 2019 में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपए था। जुलाई 2019 में यह आंकड़ा 1.02 लाख करोड़ रुपए था। चालू वित्त वर्ष में यह लगातार तीसरा महीना है, जब जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपए के स्तर से नीचे रहा है। इससे पहले जून में जीएसटी संग्रह 99,939 करोड़ रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement