Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q1 Results: OBC ने कमाया 112.68 करोड़ रुपए का मुनाफा, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का लाभ तीन गुना बढ़ा

Q1 Results: OBC ने कमाया 112.68 करोड़ रुपए का मुनाफा, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का लाभ तीन गुना बढ़ा

इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 10.63 प्रतिशत से घटकर 5.91 प्रतिशत रह गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: July 22, 2019 16:07 IST
OBC Q1 profit at Rs 112.68 cr, Hindustan Media Ventures profit jumps over threefold- India TV Paisa
Photo:OBC Q1 PROFIT

OBC Q1 profit at Rs 112.68 cr, Hindustan Media Ventures profit jumps over threefold

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 112.68 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में गुरुग्राम मुख्यालय वाले इस बैंक को 393.21 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। 

इससे पिछली तिमाही यानी 31 मार्च, 2019 को समाप्त तिमाही में बैंक ने 201.50 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,634.98 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,729.58 करोड़ रुपए रही थी। 

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के मुकाबले घटकर 12.56 प्रतिशत रह गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17.89 प्रतिशत थीं। इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 10.63 प्रतिशत से घटकर 5.91 प्रतिशत रह गया।

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 39.67 करोड़ रुपए पर पहुंचा 

हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लि. का शुद्ध लाभ 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में तीन गुना बढ़कर 39.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 13.20 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। 

बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 239.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 234.65 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 190.89 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 216.39 करोड़ रुपए रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement