नई दिल्ली। ऑनलाइन प्लेटफार्म नायका का परिचालन करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर बुधवार को पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 1,125 रुपये पर 96 प्रतिशत की बढ़त के बंद हुए। नायका सौंदर्य और वेलनेस उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करती है। आज की तेजी के साथ बीएसई पर कंपनी की मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गयी। इसी तेजी की मदद से कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर भारत के टॉप 20 और दुनिया के टॉप 500 अमीर लोगों में शामिल हो गयीं।
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत 77.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,001 रुपये पर हुई। इसके बाद यह 99.83 प्रतिशत बढ़कर 2,248.10 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 96.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,206.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। एनएसई पर यह 79.37 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 2,018 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 96.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,208 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार मूल्यांकन एक लाख करोड़ रुपये को पार करते हुए 1,04,438.88 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस महीने की शुरुआत में एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 81.78 गुना अभिदान मिला था। कंपनी के 5,352 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कीमत दायरा 1,085-1,125 रुपये प्रति शेयर था।
बंपर लिस्टिंग से बढ़ी दौलत
आज की बंपर लिस्टिंग के साथ कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर भारत के टॉप 20 और दुनिया के टॉप 500 अमीर लोगों में शामिल हो गयीं। कंपनी में फाल्गुनी नायर के पास 53.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। फिलहाल डॉलर वैल्यू में कंपनी की मार्केट कैप करीब 14 अरब डॉलर के स्तर पर है। हिस्सेदारी के आधार पर फाल्गुनी नायर और उनके परिवार के शेयरों की कीमत 7.48 अरब डॉलर बनती है। इसकी मदद से फाल्गुनी भारत की टॉप 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं। इस लिस्ट में करीब 6.5 अरब डॉलर या उससे अधिक की संपत्ति वाले अरबपति शामिल हैं। वहीं फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के मुताबिक फिलहाल दुनिया के टॉप 500 लोगों की लिस्ट में 6 अरब डॉलर या उससे ज्यादा की संपत्ति वाले शामिल हैं। आज के उछाल के साथ फाल्गुनी नायर और उनके परिवार की दौलत इस स्तर को भी बड़े मार्जिन के साथ पार कर गयी है।