नई दिल्ली: देश में मई महीने में टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 12.6 लाख घटकर 105.80 करोड़ पर आ गई है। वीडियोकॉन की ओर से अपने मोबाइल परिचालन को बंद करने और रिलायंस कम्युनिकेशंस की ओर से अपने नेटवर्क से CDMA ग्राहकों को हटाने से फोन ग्राहकों की संख्या घटी है।
यह भी पढ़ें- 6 टेलीकॉम कंपनियों से बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी करेगा डॉट, सरकार को नहीं मिलेगा पर्याप्त राजस्व
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने बताया है कि मई के महीने में फोन उपभोक्ताओं की संख्या घटकर 105.80 करोड़ पर आ गई, जो अप्रैल महीने के अंत तक 105.92 करोड़ थी।
जहां लैंडलाइन कनेक्शन्स में गिरावट जारी है, वहीं मई में देश में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 11 लाख घटकर 103.31 करोड़ रह गई, जो अप्रैल के अंत तक 103.42 करोड़ थी। इसकी मुख्य वजह वीडियोकॉन की ओर से अपने मोबाइल स्पेक्ट्रम को एयरटेल को बेचना रही है। कंपनी के ग्राहकों की संख्या अप्रैल में 51 लाख से घटकर शून्य पर आ गई है।
यह भी पढ़ें- रिलायंस और हंगामा ने शुरू किया मूवीनेट प्लान, अब 235 रुपए में देख सकेंगे नई मूवी
वहीं दूसरी ओर रिलायंस कम्युनिकेशंस ने 4G सेवाएं शुरू कर दीं और उन लोगों के लिए अपना CDMA नेटवर्क काट दिया है जिन्होंने प्रीमियम मोबाइल सेवा के लिए उन्नयन की सुविधा नहीं ली थी। इससे कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 11.5 लाख घटकर 10.13 करोड़ रह गई है।