Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रेन में सीट मिलना हुआ अब और भी आसान, बढ़ाई गई RAC बर्थ की संख्‍या

ट्रेन में सीट मिलना हुआ अब और भी आसान, बढ़ाई गई RAC बर्थ की संख्‍या

ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) बर्थ की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है।

Manish Mishra
Updated : December 19, 2016 21:17 IST
सुहाना सफर : ट्रेन में सीट मिलना हुआ अब और भी आसान, बढ़ाई गई RAC बर्थ की संख्‍या
सुहाना सफर : ट्रेन में सीट मिलना हुआ अब और भी आसान, बढ़ाई गई RAC बर्थ की संख्‍या

नई दिल्‍ली। ज्यादा यात्रियों को जगह देने के लिए रेलवे ने सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (RAC) बर्थ की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रेलवे ने RAC के तौर पर निर्धारित बर्थ की संख्या संशोधित करने का निर्णय लिया है। इससे ट्रेन में अधिक यात्रियों को सवार होने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें : डिजिटल लेन-देन करने पर छोटे व्यापारियों को होगा फायदा, चुकाना होगा कम टैक्‍स

16 जनवरी से लागू होगा यह फैसला

  • फिलहाल, स्‍लीपर कोच में पांच RAC बर्थ की व्यवस्था है।
  • इसकी संख्या बढ़ाकर सात कर दी गई है।
  • इससे 10 की जगह 14 यात्रियों को जगह मिल सकती है।
  • RAC के तौर पर निर्धारित साइड लोअर बर्थ पर यात्रियों के बैठने का इंतजाम होता है और दो यात्री एक सीट पर बैठ सकते हैं।
  • थ्री एसी कोचों में केवल दो RAC बर्थ की व्यवस्था है जिसकी संख्या बढाकर चार की गई है।
  • इससे चार की जगह आठ यात्रियों को जगह मिलती है।
  • टू एसी कोचों में RAC बर्थ की संख्या मौजूदा दो बढाकर तीन की जा रही है।
  • हालांकि सीट उपलब्‍धता की कोई गारंटी नहीं दी गई है।

तस्‍वीरों में देखिए रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य

railway gallery 2

index (1)IndiaTV Paisa

index5IndiaTV Paisa

index1IndiaTV Paisa

index3IndiaTV Paisa

index4IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : फरवरी से सामान्य होगी नकदी संकट की स्थिति, जनवरी अंत तक आएंगे बैंकिंग सिस्‍टम में 75 फीसदी कैश : रिपोर्ट

इसी महीने ट्रेन टिकटों में छूट के नियमों में हुआ था बदलाव

  • इसी महीने सरकार ने ट्रेन टिकट में छूट संबंधी नियमों में बदलाव किया था।
  • रेलवे के नए नियम के मुताबिक, अब सीनियर सिटिजन को ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए आधार कार्ड दिखाना जरूरी होगा।
  • यह नियम 1 अप्रैल 2017 से अनिवार्य हो जाएगा, जिसके तहत सिनियर सिटीजन का रेलवे टिकट सीधे तौर पर आधार कार्ड या यूनीक आइडेंटिफिकेशन (UID) से लिंक होगा और काउंटर व ऑनलाइन टिकट लेते समय आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
  • हालांकि जनवरी से मार्च तक यह नियम विकल्प के तौर पर ही मौजूद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement