नई दिल्ली। सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने कल देर रात एक बड़ा कदम उठाते हुए पूर्वी राज्य सिक्किम (Sikkim) की बिजली काट दी। सूत्रों के अनुसार एनटीपीसी ने सिक्किम को 89 करोड़ रुपये के बकाया भुगतान के भुगतान के मद्देनजर बुधवार की आधी रात से 105MW की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है। फिलहाल सिक्किम सरकार की ओर से इस बारे में कोई भी बयान नहीं आया है।
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
एनटीपीसी के अनुसार "कंपनी ने लेटर ऑफ क्रेडिट (LC) न मिलने के मद्देनजर सिक्किम को बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया है। इसके तहत 105 मेगावाट आपूर्ति बाधित हुई है। सिक्किम का एनटीपीसी पर देय तिथि तक 89 करोड़ रुपय बकाया है। सूत्र ने कहा कि आधी रात से बिजली काट दी गई है।
पढ़ें- दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक
पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
एनटीपीसी के सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि लेटर ऑफ क्रेडिट की आवश्यकता के बावजूद, सिक्किम इसे उपलब्ध नहीं करा रहा था। बिजली वितरण को बिजली उत्पादन इकाइयों से बिजली प्राप्त करने के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट की जरूरत होती है। स्रोत के अनुसार पर्याप्त भुगतान सुरक्षा तंत्र स्थापित होने और मौजूदा बकाया राशि को मंजूरी देने तक यह कटौती जारी रहेगी।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा