Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NTPC करेगी 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद, Hindalco सिलवासा में लगाएगी नया प्‍लांट

NTPC करेगी 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद, Hindalco 730 करोड़ रुपये से सिलवासा में लगाएगी नया प्‍लांट

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत 10 अगस्त, 2016 को रुपये मूल्य में जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.375 प्रतिशत नोट्स की वापस खरीद की जाएगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: December 07, 2020 14:09 IST
NTPC offers to buy back masala bonds worth Rs 4,000 cr- India TV Paisa
Photo:FILE PHOTO

NTPC offers to buy back masala bonds worth Rs 4,000 cr

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने बांडधारकों या ऋणदाताओं से 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है। मसाला बांड भारतीय रुपये में देश से बाहर जारी किए जाते हैं। एनटीपीसी ने 4,000 करोड़ रुपये के मसाला बांड की पुनर्खरीद की पेशकश की है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत 10 अगस्त, 2016 को रुपये मूल्य में जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.375 प्रतिशत नोट्स की वापस खरीद की जाएगी। इन बांड का भुगतान 10 अगस्त, 2021 (2021 नोट्स) को किया जाना है। कंपनी के 2021 नोट्स फिलहाल सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज ट्रेडिंग लि. (एसजीएक्स-एसटी), लंदन स्टॉक एक्सचेंज प्रोफेशनल सिक्योरिटीज मार्केट, एनएसई आईएफएससी लि. (एनएसई आईएफएससी) तथा इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लि. (इंडिया आईएनएक्स) में सूचीबद्ध हैं।

इसके अलावा इस पेशकश के तहत तीन मई, 2017 को जारी 2,000 करोड़ रुपये के 7.25 नोट्स की वापस खरीद की जाएगी। इनका बांड का भुगतान तीन मई, 2022 (2022 नोट्स) को होना है। वहीं 2022 के नोट्स एसजीएक्स-एसटी, लंदन स्टॉक एक्सचेंज के इंटरनेशनल सिक्योरिटीज मार्केट, एनएसई आईएफएससी तथा इंडिया आईएनएक्स में सूचीबद्ध हैं। 

हिंडाल्को सिलवासा में 730 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र लगाएगी

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में 34,000 टन का एल्युमीनियम एक्ट्रूजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है। कंपनी इस संयंत्र पर 730 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नया संयंत्र पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र की मांग को पूरा करेगा। हिंडाल्को ने कहा कि 730 करोड़ रुपये की सिलवासा परियोजना कंपनी की ‘डाउनस्ट्रीम’ रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि उसका इरादा अगले कुछ साल के दौरान अपने मूल्यवर्धित उत्पादों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने का है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement